15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकासशील देशों में नंबर वन पर भारत

वाशिंगटन: भारत के लोग कई देशों में अपनी जीविका चला रहे है. अपने साथ साथ वह भारत में रहने वाले परिवारों को भी पैसा भेजते है. भारत प्रवासी नागरिकों से प्राप्त मनीआर्डर की रकम के मामले में विकासशील देशों में इस साल पहले स्थान पर रहेगा. विश्व बैंक के एक अध्ययन के मुताबिक भारत को […]

वाशिंगटन: भारत के लोग कई देशों में अपनी जीविका चला रहे है. अपने साथ साथ वह भारत में रहने वाले परिवारों को भी पैसा भेजते है. भारत प्रवासी नागरिकों से प्राप्त मनीआर्डर की रकम के मामले में विकासशील देशों में इस साल पहले स्थान पर रहेगा. विश्व बैंक के एक अध्ययन के मुताबिक भारत को 2014 में इस स्रोत से 71 अरब डालर की रकम मिलेगी.

रपट के अनुसार इस वर्ष विकास शील देशों को प्रवासियों से कुल मिलाकर 435 अरब डालर की प्राप्ति की संभावना है जो कि 2013 के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक है.विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट उत्प्रवासन और विकास का सार में कल कहा है कि दुनिया में सबसे अधिक उत्प्रवासी भारत के हैं और इनकी संख्या एक करोड 40 लाख है. भारत को इनसे इस साल 71 अरब डालर की विदेशी मुद्रा मिलने का अनुमान है और इस मामले में देश सबसे उपर रहेगा.
विश्व बैंक समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने कहा, विकासशील देशों को अपने परदेशी नागरिकों से मिला धन इस साल पांच प्रतिशत बढेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, मिस्र, हैती, होंडूरास और नेपाल जैसे देशों के कुल आयात खर्च का एक बडा हिस्सा परदेशियों द्वारा भेजे गए धन से निपटाया जाता है.
उन्होंने कहा कि प्रावासियों से प्राप्त कमाई के मामले में भारत और चीन क्रमश: 71 और 64 अरब डालर की अनुमानित प्राप्ति के साथ सबसे उपर हैं. फिलिपींस को परदेश में रह रहे अपने लोगों से इस साल 28 अरब डालर, मैक्सिको को 24 अरब डालर, नाइजीरिया 21 अरब डालर, मिस्र को 18 अरब डालर, पाकिसतान को 17 अरब डालर, बांग्लादेश को 15 अरब डालर, वियतनाम को 11 अरब डालर और उक्रेन को 9 अरब डालर की रकम मिलने का अनुमान है.रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2013 के मुकाबले इस साल वृद्धि दर काफी तेज है. एशिया और लातिन अमेरिकी देशों को इस स्रोत से अपेक्षाकृत अधिक धन मिलने से यह संभव हुआ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel