14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश शहर में 1,400 बच्चों का हुआ यौन शोषण

लंदन : एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के एक उत्तरी शहर में करीब 1,400 बच्चों का यौन शोषण किया गया और 16 साल की अवधि के दौरान बच्चों को पीटे जाने, उनके साथ बलात्कार और उनकी तस्करी को रोकने में प्राधिकारी सामूहिक रुप से नाकाम रहे. इन छोटे बच्चों की उम्र कम […]

लंदन : एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के एक उत्तरी शहर में करीब 1,400 बच्चों का यौन शोषण किया गया और 16 साल की अवधि के दौरान बच्चों को पीटे जाने, उनके साथ बलात्कार और उनकी तस्करी को रोकने में प्राधिकारी सामूहिक रुप से नाकाम रहे. इन छोटे बच्चों की उम्र कम से कम 11 साल थी. एलेक्सिस जे ने वर्ष 1997 से 2013 के बीच उत्तरी इंग्लैंड के रॉदरहैम शहर में रोंगटे खडे कर देने वाली हिंसा का जिक्र किया है. इस शहर की आबादी करीब 250,000 है.

इस रिपोर्ट के बाद यह कल्पना करना मुश्किल है कि इतने लंबे समय तक कुछ नहीं किया गया. रिपोर्ट में कई लोगों द्वारा, खास कर ब्रिटेन के पाकिस्तानी समुदाय द्वारा बलात्कार किए जाने का जिक्र है. इसमें बताया गया है कि उत्तरी इंग्लैंड में किस तरह बच्चों की एक शहर से दूसरे शहर तस्करी की जाती है, उनका अपहरण किया जाता है, उन्हें मारा पीटा जाता है और उन्हें धमकाया जाता है.

जे ने कहा ‘‘ऐसे भी उदाहरण हैं जब बच्चों पर पेट्रोल डाल कर उन्हें जलाने की धमकी दी गई, बंदूक दिखा कर उन्हें धमकाया गया, हिंसक बलात्कार को उनके सामने अंजाम दिया गया और धमकी दी गई कि किसी को बताने पर उनके साथ भी यही होगा.’’ उन्होंने कहा ‘‘11 साल की लडकियों तक से बार बार बलात्कार किया गया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें