बीजिंग:चीन की सेना ने दुश्मन की रक्षा प्रणाली से बच निकल कर परमाणु हथियारों को ले जानेवाला विमना विकसित करने की कोशिश के तहत दूसरा परीक्षण किया, लेकिन परीक्षण नाकाम रहा. हांगकांग आधारित ‘साउथ चाइना मार्निग पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह परीक्षण शांशी प्रांत के मिसाइल एवं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में किया गया जो प्रांतीय राजधानी ताइयुवान से तकरीबन 300 किलोमीटर दूर पर स्थित है.
अखबार ने दो सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रक्षेपण के तुरंत बाद विमान तबाह हो गया. यह दूसरा मौका है जब जन मुक्ति सेना ने प्रणाली का परीक्षण किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि पहला परीक्षण 9 जनवरी को किया गया था. परीक्षण के कुछ दिन बाद राष्ट्रीय रक्षा मंत्रलय ने परीक्षण को सफल बताया था.