13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुंबन की तसवीर फेसबुक पर पोस्ट की,कोर्ट ने लगायी फटकार

इटली: इटली में एक महिला द्वारा हनीमून की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में डालने परकोर्टनेजोरदार फटकारलगायाहै. कोर्ट ने महिला को फौरन हनीमून की तस्‍वीरें हटाने का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि इटली की रहने वाली एक महिला ने फेसबुक में हनीमून की कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट कर दी इसपर पतिनेकोर्टके सामनेआपत्ति जाहिर की. पति […]

इटली: इटली में एक महिला द्वारा हनीमून की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में डालने परकोर्टनेजोरदार फटकारलगायाहै. कोर्ट ने महिला को फौरन हनीमून की तस्‍वीरें हटाने का आदेश दिया है.

गौरतलब हो कि इटली की रहने वाली एक महिला ने फेसबुक में हनीमून की कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट कर दी इसपर पतिनेकोर्टके सामनेआपत्ति जाहिर की. पति ने कोर्ट को बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी सहमति के बिना ही फेसबुक में फोटो पोस्‍ट कर दी. उसने कोर्ट से आग्रह की कि फेसबुक से फौरन तस्‍वीरें हटाने का आदेशदिया जाए.

कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान माना कि महिला ने नागरिक संहिता के अनुच्‍छेद 10 का उल्‍लंघन किया है. साथ ही उसने अपने पति के निजता के अधिकार का भी उल्‍लंघन किया है. गौरतलब हो कि महिला ने फेसबुक में जो फोटो पोस्‍ट की है उसमें दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं.. महिला के वकील का दावा है कि फेसबुक आधुनिक हो गया है इस लिए तस्‍वीरें पोस्‍ट करना कोई जुर्म नहीं है,वहीं पति पक्ष के वकील ने कोर्ट के फैसले का स्‍वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें