ह्यूस्टन: एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में से 70 प्रतिशत छात्र भारत और चीन से हैं.यह बात ‘एसईवीआईएस बाई नम्बर्स’ शीर्षक वाली एक तिमाही रिपोर्ट में सामने आयी.
जिसे कल स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (एसईवीवी) की ओर से जारी किया गया जो अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) का हिस्सा है.
आठ जुलाई तक के आंकडों के अनुसार एफ (शैक्षिक) और एम (व्यावसायिक) वीजा का इस्तेमाल कर करीब नौ हजार अमेरिकी स्कूलों में 9,66,333 अंतर्राष्ट्रीय छात्र पढाई कर रहे हैं.यह गत अप्रैल से करीब पांच प्रतिशत कम है, लेकिन जुलाई 2013 की तुलना में इसमें आठ प्रतिशत की बढोतरी हुई है.
इसमें कहा गया है कि इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले छात्रों में 70 प्रतिशत चीन और भारत से हैं. रिपोर्ट के अनुसार सभी विदेशी छात्रों में से 75 प्रतिशत एशिया से हैं जिनमें से 28 प्रतिशत चीन से हैं.
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नागरिकता संबंधी मामले में शीर्ष 10 देशों में चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, सउदी अरब, कनाडा, जापान, ताइवान, वियतनाम, मेक्सिको और ब्राजील शामिल हैं.