10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में भी बढ़ रहे हैं मोदी के चाहने वाले

कराचीः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भी मोदी का कद काफी बढ़ गया है. देश के सबसे बड़े लोकतंत्र ने मोदी के नाम पर भाजपा को जीत परोस कर दे दी. मोदी का दबदबा अब भारत के साथ – साथ दूसरे […]

कराचीः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भी मोदी का कद काफी बढ़ गया है. देश के सबसे बड़े लोकतंत्र ने मोदी के नाम पर भाजपा को जीत परोस कर दे दी. मोदी का दबदबा अब भारत के साथ – साथ दूसरे देशों में भी बढ़ने लगा है. मोदी के प्रशंसकों की संख्या पाकिस्तान के विशेषतौर पर लाहौर शहर में तेजी से बढ़ रही है. पाकिस्तान में मोदी की बढ़ती लोकप्रयिता को एक अलग नजरिये से भी देखा जा रहा है. लाहौर शहर में साबरमती की तर्ज पर रावी नदी क्षेत्र विकसित करने की योजना है.

इस परियोजना के विकास के लिए लाहौर से अधिकारियों का दल इसी महीने अहमदाबाद गया था. इस दल ने वहां निरीक्षण के दौरान पाया कि गुजरात मॉडल काफी कम कीमत में विकसित किया गया है. इस सच के सामने आने के बाद मोदी का आभामंडल न सिर्फ और प्रभावशाली हो गया बल्कि उनके प्रशंसकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. इस निरीक्षण यात्रा के पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे. शरीफ इस रिपोर्ट से काफी खुश है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है, साबरमती नदी क्षेत्र विकास परियोजना (एसआरडीपी) की लागत रावी नदी क्षेत्र शहरी विकास परियोजना (आरआरयूडीपी) की अनुमति लागत से काफी कम है इतना ही नहीं इसके निर्माण में बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वहां देखा कि किस तरह से कम लागत में बेहद व्यवस्थित तरीके से काम किया गया है.

यह पूछे जाने पर कि गुजरात मॉडल की लागत कम कैसे है, उन्होंने कहा कि जल शोधन संयंत्र सहित अन्य यंत्रों की उपलब्धता के कारण हो सकता है। वहां परियोजना कम पैसे में पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में स्थानीय विनिर्माण सुविधाओं की कमी है, हो सकता है कि दूसरे देशों से यंत्र मंगाने के कारण यहां की परियोजना महंगी पड़ रही हो. इस मुलाकात के बाद लाहौर ने इस परियोजना से कई बारीकियां सीखीं. कुल मिलाकर इस परियोजना के कारण लाहौर में मोदी की लोकप्रियता बढ़ने का एक बड़ा कारण साबित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें