बीजिंग:चीन ने बुधवार को कहा कि उसने हमलावर मिसाइल से अपनी मिसाइल को सुरक्षा देने के लिए तीसरा सफल मिसाइल रोधी परीक्षण किया. राष्ट्रीय रक्षा मंत्रलय ने घोषणा की कि चीनी सैन्य बलों ने ‘भूमि आधारित मिसाइल रोधी तकनीक का परीक्षण’ किया.
‘शिन्हुआ’ न्यूज एजेंसी ने विस्तृत जानकारी दिये बगैर कहा कि परीक्षण के ‘इच्छित लक्ष्य हासिल हुए.’ इस साल जनवरी में चीन ने इस तरह का दूसरा मिसाइल परीक्षण किया था. परीक्षण ने पहले से तय लक्ष्यों को हासिल किया. विशेषज्ञों का कहना है कि यह परीक्षण चीन के वायु रक्षा प्रणाली के लिए सुरक्षा कवच बन सकती है.