नयी दिल्ली : लॉस एंजिलिस की एप्रिल मिशेल ने सुंदर फिगर पाने के लिए अपने हाथ-पैर तक गंवा दिये और अब वो बाकी औरतों को ऐसे झांसे में न आने की सलाह दे रही हैं. एप्रिल चाहती थीं कि वो आकर्षक दिखाई दें.
इसके लिए उसने सिलिकॉन के इंजेक्शन लेने शुरू किये, लेकिन ब्लैक मार्केट से लिए जाने वाले सिलिकॉन इंजेक्शन दरअसल सिलिकॉन के न होकर सीमेंट रेपेलेंट (टाइल जोड़ने वाला सीमेंट) के थे. पेशे से हेयरस्टाइलिसट रह चुकी एप्रिल ने जब सिलिकॉन इंजेक्शन लेने शुरू किये, तब तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद उनके दांत, और जोड़ों में दर्द शुरू हो गया.
पांच साल तक बेपनाह दर्द सहने के बाद उन्होंने अपना इलाज कराया. इस दौरान वो कोमा में चली गयीं. डॉक्टरों को समझ नहीं आ रहा था कि उसकर इलाज कैसे किया जाये और अंत में उन्हें एप्रिल के दोनों हाथ और दोनों पैर काटने पड़े.