28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन भी गाजा पर इस्राइली हमला जारी

यरुशलम: गाजा पट्टी पर इस्राइली सेना के हवाई हमलों का सिलसिला शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. इसमें 22 फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. अब तक मारे गये फिलीस्तीनियों की संख्या 127 पहुंच गयी. इस्राइल ने कहा कि उसने 60 से ज्यादा नये हमले किये, जबकि हमास के दो रॉकेट इस्राइल के बीरशेबा शहर […]

यरुशलम: गाजा पट्टी पर इस्राइली सेना के हवाई हमलों का सिलसिला शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. इसमें 22 फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. अब तक मारे गये फिलीस्तीनियों की संख्या 127 पहुंच गयी. इस्राइल ने कहा कि उसने 60 से ज्यादा नये हमले किये, जबकि हमास के दो रॉकेट इस्राइल के बीरशेबा शहर में गिरे.

इस्राइली सेना का कहना है कि वह उग्रवादियों व प्रतिष्ठानों पर हमले कर रहा है. इस बीच, फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया कि इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक इमारत पर हमले किये, जिसका इस्तेमाल एक परमार्थ संगठन विकलांगों के लिए कर रहा था. इस्राइली हमले में दो किशोरियों की मौत हो गयी. इस्राइली सेना ने जबलिया शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी, उनमें एक हमास का कार्यकर्ता शामिल है. इस्राइली हमले में गाजा पट्टी में एक मसजिद को भी निशाना बनाया गया. इस्राइली सेना ने देर रात उस पर बम बरसाये.

– संकट पर नजर

* अब तक मरनेवालों की संख्या 121

* उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में हमला

* हमास के दो रॉकेट इस्राइल के बीरशेबा शहर पर गिरे

* मसजिदों को बनाया जा रहा निशाना

* हमलों में अब तक 750 लोग घायल

* इस्राइल ने गाजा पट्टी पर अब तक 1160 हमले किये

* हमास ने भी 689 रॉकेट दागे, लेकिन किसी की मौत नहीं

* अब तक इस्राइली हमलों में 77% आम नागरिक : संयुक्त राष्ट्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें