14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘2026 में धरती से मिट जाएगी आधी आबादी!’ बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी और ट्रंप का फैसला… क्या यही है अंत?

Baba Vanga 2026 Predictions: क्या 2026 में शुरू होगा महायुद्ध? बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया फैसलों ने दुनिया को खौफ में डाल दिया है. जानें क्या है वायरल दावा और जमीनी हकीकत.

Baba Vanga 2026 Predictions: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में एक अजीब सा डर का माहौल है. एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन और मिडिल ईस्ट का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ ‘बालकन के नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा (Baba Vanga) की एक पुरानी भविष्यवाणी ने लोगों की नींद उड़ा दी है.

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कुछ हालिया कड़े फैसले और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (baba vanga 2026 predictions) एक ही दिशा में इशारा कर रही है कि तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) नजदीक है.

Baba Vanga 2026 Predictions in Hindi: क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

बाबा वेंगा, जिन्होंने 9/11 हमले और ब्रेक्जिट जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी, उनके समर्थकों का दावा है कि उन्होंने 2025-26 के दौर को मानवता के लिए बेहद खतरनाक बताया था. दावों के अनुसार, बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा जिससे वहां की आबादी को भारी नुकसान होगा. भविष्यवाणी में यह भी जिक्र है कि कोई ‘बड़ा देश’ जैविक हथियारों (Biological Weapons) का इस्तेमाल कर सकता है.

ट्रंप के फैसलों से क्यों बढ़ा डर?

2026 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति ने वैश्विक हालात को हिलाकर रख दिया है. आलोचकों और रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया एक बार फिर बारूद के ढेर पर बैठी नजर आ रही है. फंडिंग और सुरक्षा को लेकर NATO देशों को दी गई ट्रंप की चेतावनियों से पश्चिमी देशों में उथल-पुथल मच गई है. चीन और अन्य देशों के साथ व्यापार प्रतिबंध सख्त होने से महाशक्तियों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. वहीं, मिडिल ईस्ट में ट्रंप प्रशासन के आक्रामक फैसलों ने अरब देशों और ईरान के साथ पहले से नाज़ुक हालात को और बिगाड़ दिया है.

सोशल मीडिया पर ‘WW3’ ट्रेंड

ट्विटर (X) और गूगल ट्रेंड्स पर #WorldWar3 और #BabaVanga टॉप ट्रेंड में हैं. लोग नास्त्रेदमस  की भविष्यवाणियों को भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें ‘महान युद्ध’ के 7 महीने तक चलने और भारी तबाही की बात कही गई थी.

क्या वाकई दुनिया खतरे में है?

हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है.युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है. ट्रंप की नीति को ‘प्रेशर टैक्टिक्स’ (दबाव की राजनीति) माना जा रहा है, न कि युद्ध का ऐलान. बाबा वेंगा की पहले भी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं.

ये भी पढ़ें:

यूरोप के इस देश में बर्फबारी के दौरान आसमान हुआ गुलाबी, साइंस फिक्शन फिल्म जैसा नजारा वायरल

35000 फीट की ऊंचाई पर हवाई जहाज के बाथरूम में बिना पर्दे वाली खिड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जवाब

Dog Head Hat China: सूअर, कड़ाही और तवा! चीन के राजकुमारों के नाम हैं अजूबा, जानें क्यों पहनाई जाती है कुत्ते के सिर वाली टोपी?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel