Plane Bathroom Window: सोचिए, आप हवाई जहाज में हैं, आसमान के बीचों-बीच, करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर. आप फर्स्ट क्लास के बाथरूम में जाते हैं और अचानक सामने एक खिड़की दिख जाती है वो भी बिना किसी परदे के. यही अजीब लेकिन मजेदार किस्सा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह मामला ब्रिटिश एयरवेज के Boeing 747 विमान से जुड़ा है, जिसका एक पुराना पोस्ट अब दोबारा वायरल हो रहा है और लोग इसे पढ़कर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
Plane Bathroom Window in Hindi: सोशल मीडिया पर कैसे दोबारा उभरा मामला
यह पोस्ट शुक्रवार, 9 जनवरी को एक्स पर @Turbinetraveler नाम के यूजर ने शेयर किया. पोस्ट में बताया गया कि ब्रिटिश एयरवेज के Boeing 747 विमान के फर्स्ट क्लास बाथरूम में खिड़की होती थी और उस पर कोई ब्लाइंड या कवर नहीं लगा होता था. यह बात कई लोगों के लिए नई थी, इसलिए पोस्ट फिर से चर्चा में आ गई. पोस्ट के अनुसार, यह घटना एक लंबी दूरी की उड़ान के दौरान हुई. न्यूयॉर्क जा रहे एक फर्स्ट क्लास यात्री जब बाथरूम पहुंचा, तो उसे वहां खिड़की देखकर झटका लगा. यात्री को लगा कि उसकी प्राइवेसी खतरे में है, इसलिए उसने फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू से इस बात की शिकायत कर दी.
Passengers flying British Airways’ Boeing 747 in First Class raised eyebrows over lavatories redesigned with windows — and no blinds.
— Turbine Traveller (@Turbinetraveler) January 8, 2026
One passenger heading to New York reportedly complained about the lack of privacy.
A stewardess reportedly responded, “Madam, if someone is… pic.twitter.com/IJulM5c1Zj
फ्लाइट अटेंडेंट का जवाब बना वायरल
यात्री की शिकायत पर केबिन क्रू ने जो जवाब दिया, वही अब सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. पोस्ट के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैडम, अगर कोई 35 हजार फीट की ऊंचाई पर इस जहाज के बाहर लटका हुआ है, तो उसने यह नजारा देखने का हक कमा लिया है. यही एक लाइन पूरे किस्से को इंटरनेट पर मशहूर बना गई. इस पोस्ट में न तो उस यात्री का नाम बताया गया है और न ही यह साफ किया गया है कि वह उड़ान कब और कहां की थी. साथ ही, इस पूरे मामले पर ब्रिटिश एयरवेज की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दिया गया है. पोस्ट को हल्के और मजेदार किस्से की तरह शेयर किया गया है. (Viral British Airways Boeing 747 First Class Story in Hindi)
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लिए मजे
यह पोस्ट पहले भी 2025 में फेसबुक पर वायरल हो चुकी थी और अब एक बार फिर एक्स पर चर्चा में है. लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मिशन: इम्पॉसिबल रोग नेशन फिल्म से टॉम क्रूज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि नजारा देखकर पछताते टॉम क्रूज. एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि फर्स्ट क्लास वाले यात्री को कार्गो होल्ड में डाल दो और इकॉनमी क्लास वाले को उसकी सीट दे दो.
मजाक और तंज में बहे कमेंट्स
कुछ यूजर्स ने पूरे मामले को बेवजह का हंगामा बताया. एक कमेंट में लिखा गया कि क्या इनके घर के बाथरूम में खिड़की नहीं होती?”वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि 35 हजार फीट पर प्राइवेसी खोने का डर किसे होता है? इससे बेहतर नज़ारा और कहां मिलेगा. एक यूजर ने तो फ्लाइट अटेंडेंट के जवाब की तारीफ करते हुए लिखा कि जबरदस्त जवाब है, उस एयर होस्टेस को एक बीयर पिलाओ.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ब्रिटिश एयरवेज की एक एयर होस्टेस ने एविएशन इतिहास का सबसे ब्रिटिश जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि मैडम, अगर कोई 35 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज के बाहर चिपककर झांक रहा है, तो समझिए उसने देखने की सबसे बड़ी कीमत चुका दी है. आप आराम से नजारा देखिए वो तो देख ही रहा है. लोग बोले कि कमाल की महिला, बिल्कुल लेजेंड!
Boeing 747 अब उड़ान नहीं भरता
ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रिटिश एयरवेज ने अपने ज्यादातर Boeing 747 विमान साल 2020 में रिटायर कर दिए थे. कई सालों तक यह विमान खास तौर पर ब्रिटेन और अमेरिका के बीच लंबी दूरी की उड़ानों में इस्तेमाल होता रहा. आज यह किस्सा सिर्फ सोशल मीडिया की याद और मजेदार चर्चा बनकर रह गया है.
ये भी पढ़ें:
भारत के इस पड़ोसी देश ने बनाया सुपर हाइब्रिड चावल, जो खुद अपने जैसे बीज करेगा पैदा

