बीजिंग:चीन में कम से कम 32 लोगों को आतंकवाद से संबंधित ऑडियो एवं वीडियो डाउनलोड करने और उसका प्रसार करने के मामले में शुक्रवार को कैद की सजा सुनायी गयी. अशांत झिनजियांग प्रांत में आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई करनेवाले अधिकारियों का कहना है कि हाल के हमलों के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ था.
सात शहरों और क्षेत्रों की अदालतों ने आतंकवाद से जुड़े ग्यारह मामलो में फैसला सुनाया. इन शहरों एवं क्षेत्रों में झिनजियांग, उरुमकी, अक्सू, किजिलसू, इली, होतान, तर्पण और बोरटाला शामिल हैं. इन लोगों को धार्मिक कट्टरपंथ और आतंकवाद संबंधी सामग्री अपने मोबाइल फोनों एवं सोशल मीडिया में रखने, डाउनलोड करने और उनका प्रचार प्रसार करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है. उन्हें आतंकवादी संगठनों के संचालन के लिए भी दोषी पाया गया.