16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Budget Suggestions: कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर में बदलाव की जरूरत, डेलॉयट इंडिया की बजट से उम्मीद

Budget Suggestions: आगामी बजट को लेकर डेलॉयट इंडिया ने कस्टम ड्यूटी संरचना को युक्तिसंगत बनाने और एसईजेड सुधारों की जरूरत पर जोर दिया है. फर्म के अनुसार, आयात शुल्क में सुधार और कलपुर्जों पर ड्यूटी घटाने से घरेलू विनिर्माण को मजबूती मिलेगी, तैयार उत्पादों के आयात पर निर्भरता घटेगी और भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी. बजट 2026 में इन कदमों से ‘मेक इन इंडिया’ को नई गति मिल सकती है.

Budget Suggestions: सलाहकार फर्म डेलॉयट इंडिया ने आगामी आम बजट को लेकर सरकार को अहम सुझाव दिए हैं. कंपनी का कहना है कि अगर बजट में आयात शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार किया जाए और रणनीतिक क्षेत्रों में आवंटन बढ़ाया जाए, तो इससे घरेलू विनिर्माण को मजबूती मिलेगी और भारत के निर्यात को नई गति मिलेगी. डेलॉयट के मुताबिक, मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में भारत को अपने मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को और प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत है.

एसईजेड सुधार और शुल्क ढांचे में बदलाव पर जोर

डेलॉयट इंडिया ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) व्यवस्था में व्यापक सुधार की भी वकालत की है. फर्म के अनुसार, ‘छोड़े गए शुल्क’ के आधार पर घरेलू आपूर्ति की अनुमति, उप-अनुबंध मानदंडों को सरल बनाना और मूल्यवर्धन को सीमा-शुल्क से छूट देना ऐसे कदम हैं, जिनसे उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी. इसके साथ ही, डेलॉयट ने सीमित दायरे में एक सीमा-शुल्क माफी योजना लाने का सुझाव दिया है. कंपनी का मानना है कि इससे व्यापार करना आसान होगा, निर्यातकों को राहत मिलेगी और लंबित कर विवादों व मुकदमों में भी कमी आएगी.

घरेलू विनिर्माण और निर्यात को मजबूत करने की जरूरत

डेलॉयट इंडिया का कहना है कि भारत के निर्यात को लगातार गति देने के लिए बजट को घरेलू विनिर्माण को सशक्त करने की मौजूदा सरकारी कोशिशों को और आगे बढ़ाना चाहिए. फर्म के मुताबिक, अगर भारत को वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं में मजबूत भूमिका निभानी है, तो लागत प्रतिस्पर्धात्मकता, प्रक्रियागत सरलता और कर संरचना में स्पष्टता बेहद जरूरी है. वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट एक फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है. ऐसे में उद्योग जगत की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार किस हद तक विनिर्माण और निर्यात केंद्रित सुधारों को बजट में जगह देती है.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! बजट से पहले सरकार का तोहफा, इन लोगों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, लिस्ट में अपना नाम चेक करें

कलपुर्जों पर शुल्क घटाने की सिफारिश

डेलॉयट इंडिया में साझेदार गुलजार दिदवानिया ने कहा, “एक प्रमुख उपाय सीमा शुल्क संरचना को अधिक युक्तिसंगत बनाना होगा. उन क्षेत्रों में कलपुर्जों और घटकों पर शुल्क कम करना चाहिए, जहां भारत ने अपनी उत्तम विनिर्माण क्षमता हासिल कर ली है.” उन्होंने कहा कि इस तरह का दृष्टिकोण तैयार उत्पादों के आयात को हतोत्साहित करेगा, घरेलू मूल्यवर्धन को बढ़ावा देगा और निर्यात के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा. डेलॉयट के अनुसार, अगर कस्टम ड्यूटी नीति को उद्योग की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप ढाला जाता है, तो भारत ‘मेक इन इंडिया’ और ‘निर्यात हब’ बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: Budget 2026: सूर्यदेव जैसा कल्याणकारी होगा बजट या आम आदमी की उम्मीदों पर लगेगा ग्रहण, पहली बार रविवार को पेश होगा बजट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel