सिंगापुर: सिंगापुर में ‘द गुड स्टोरी कम्पटीशन’ नामक फिल्म प्रतियोगिता में भारतीय कहानियों पर आधारित तीन फिल्मों ने पुरस्कार जीता. चेन्नई के फिल्मकार मितरन पी ने प्रतियोगिता की ओपेन श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया. उनकी फिल्म ‘अननोन फेसेज’ ने पुरस्कार जीता.
मुंबई के इंजीनियरों द्वारा बनाई गई फिल्म ‘सलाम बालक-ए होप, ए पाथ, ए ड्रीम’ को ओपेन श्रेणी में दर्शकों की पसंद वाली फिल्म का पुरस्कार मिला. इस फिल्म में दिखाया गया है कि सलाम बालक ट्रस्ट नामक एनजीओ किस तरह से बेसहारा बच्चों को खाना, आश्रय और शिक्षा मुहैया कराती है. सिंगापुर इंटरनेशनल फांउडेशन के सौजन्य से ‘आवर बेटर वल्र्ड’ नामक संस्था की ओर से फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.