वाशिंगटन : वैश्विक स्तर पर 18 प्रतिशत कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार अमेरिका को जलवायु परिवर्तन और संसाधन की कमी के मुद्दों पर सार्थक सुधार करने के वास्ते भारत और चीन के साथ काम करने की आवश्यकता है.
कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन नीति के प्रभाव पर अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है, अमेरिका वर्तमान समय में वैश्विक रुप से 18 प्रतिशत कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है. अन्य देशों में जहां कार्बन डाईआक्साइड का उत्सर्जन बढ़ रहा है वहीं अमेरिका में इसका उत्सर्जन 2035 तक घटकर 15 प्रतिशत होने का अनुमान है.
चीन और भारत जैसे बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों को अपने कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन में कटौती करनी चाहिए. रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन में कमी लाने के वैश्विक प्रयास कम पड़ रहे हैं.