Advertisement
आज नजर आया चांद तो कल मनेगी ईद
चांद नजर आने पर सूचना देने की अपील रांची : राजधानी सहित देश भर में आज ईद का चांद देखा जायेगा. ईद का चांद नजर आ गया, तो कल ईद मनायी जायेगी. आज रमजानुल मुबारक माह की 29वीं तारीख है. इसमें चांद नजर आने की संभावना रहती है. एदार-ए-शरिया झारखंड के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी […]
चांद नजर आने पर सूचना देने की अपील
रांची : राजधानी सहित देश भर में आज ईद का चांद देखा जायेगा. ईद का चांद नजर आ गया, तो कल ईद मनायी जायेगी. आज रमजानुल मुबारक माह की 29वीं तारीख है. इसमें चांद नजर आने की संभावना रहती है. एदार-ए-शरिया झारखंड के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि मंगलवार को ईद-उल-फित्र का चांद नजर आने की उम्मीद है. इसलिए ईद-उल-फित्र का चांद देखने की भरपूर कोशिश करें.
राज्य के सभी जिला एवं क्षेत्रीय हेलाल केंद्र को हिदायत जारी की है कि किसी ऊंची जगह से सामूहिक तौर पर चांद देखने की व्यवस्था करें. कहीं चांद नजर आ जाये, तो जिला हिलाल मरकज और एदार-ए-शरिया इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी के मोबाइल नंबरों पर सूचित करें.
रिसालदार बाबा मजार शरीफ मस्जिद में एकत्रित होंगे
मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि चांद देखने के लिए मंगलवार को मगरिब के समय एदार-ए-शरिया के तमाम काजियान-ए-शरीअत और मुफतियान-ए-कराम, उलेमा, मस्जिदों के इमाम, समाज के जिम्मेदारान, विभिन्न अंजुमन, पंचायतों और एदारों के प्रतिनिधि दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार बाबा मस्जिद परिसर में एकत्रित होंगे. यहां चांद देखने की व्यवस्था की गयी है.
यहां टावर कंट्रोल रूम और दूरबीन की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मौसम को देखते हुए दिल्ली, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और अन्य प्रमुख स्थानों पर दो-दो आलिम-ए-दीन को इस सेवा के लिए नियुक्त किया गया है.
इन नंबरों पर संपर्क करें
91997-80992, 98355-53380, 97713-38239, 99341-37121, 98013-70638, 99392-35678, 80510-93853, 93344-27997, 93044-11329, 95700-23362, 98353-65215, 91998-83085, 88629-81017, 62025-83475, 98351-30183.
चांद देखने पर विशेष ध्यान दें
रांची : दारूल कजा इमारत शरीया के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा है कि मंगलवार को आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना रहती है. इसलिए ईद का चांद देखने पर विशेष ध्यान दें. चांद नजर आते ही इमारत शरीया के काजी शरीयत या किसी जिम्मेदार आलिम के पास शहादत दें. उन्होंने विशेष कर ओलमा बुद्धिजीवी और गांव गांव में स्थापित तंजीम इमारत शरीया के जिम्मेदारों, सदस्यों और रूयते हेलाल से संबधित जिम्मेदारों से अनुरोध किया है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ आस-पास के गांव-मोहल्लों से सही जानकारी ले कर दारूल कजा इमारत शरीया को जानकारी दें .
इन नंबरों पर सूचित करें
0651-2350023, 94301-13833, 76439-76441, 93340-54254
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement