21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है साल 2018 के गैजेट्स, जिन्होंने बनाया आपको और भी ज्यादा स्मार्ट

हम साल 2018 के उत्तरार्ध की तरफ बढ़ चुके हैं. इस साल कई ऐसे उपकरण आये, जिन्होंने तकनीकी तौर पर सक्षम लोगों को और स्मार्ट बनाया. इस वर्ष लांच किये गये ये उपकरण, सीइएस (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो), मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस और डेवलपर कॉन्फ्रेंस में छाये रहे हैं और पूरी दुनिया में पसंद किये जा रहे […]

हम साल 2018 के उत्तरार्ध की तरफ बढ़ चुके हैं. इस साल कई ऐसे उपकरण आये, जिन्होंने तकनीकी तौर पर सक्षम लोगों को और स्मार्ट बनाया. इस वर्ष लांच किये गये ये उपकरण, सीइएस (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो), मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस और डेवलपर कॉन्फ्रेंस में छाये रहे हैं और पूरी दुनिया में पसंद किये जा रहे हैं. इनमें से कौन-से ऐसे 10 उपकरण हैं, जिन्होंने उपभोक्ताओं का दिल जीता, उनके बारे में जानकारी लेकर आज हम आये हैं, इन्फो टेक पेज पर….
समय के साथ तकनीक पर इंसानी भरोसा बढ़ता गया है. जब भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस नये उपकरण बाजार में आते हैं, उन्हें हाथों-हाथ लिया जाता है. 2018 का साल भी कुछ ऐसा ही रहा. सन 2018 की ग्लोबल डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार 7.6 बिलियन जनसंख्या वाली इस दुनिया में आज 5.135 बिलियन लोग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं.
अन्य उपकरणों को लेकर भी बाजार से हमारी नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं. मोबाइल, कैमरों, वैक्यूम क्लीनर जैसे घरेलू उपकरणों आदि के नए मॉडल लांच होते ही, उपभोक्ता जगत उनका भरपूर स्वागत करने लगा है. इस लिहाज से साल 2018 कम नहीं रहा है. इस वर्ष भी तमाम ऐसे नये उपकरण आये हैं, जिन्होंने अपने उपभोक्ताओं को और भी ज्यादा स्मार्ट महसूस कराया है. इनमें से कुछ से आज हम आपका परिचय करायेंगे.
डायसन साइक्लोन वी10
प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी डायसन ने वैक्यूम क्लीनर का ‘डायसन साइक्लोन वी10’ नामक मॉडल बाजार में उतारा है. बैटरी से चलने वाला यह वैक्यूम क्लीनर वजन में हल्का है. इस यूजर फ्रैंडली वैक्यूम क्लीनर को हाथ के उपयोग से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी इस उत्पाद पर 5 साल की वारंटी दे रही है. साथ ही अगर उपभोक्ता को यह उत्पाद पसंद नहीं आता है, तो वह 90 दिनों के भीतर इसे वापस भी कर सकता है। इसकी कीमत 44,900 रुपये है.
वन प्लस 6
मई में लांच हुए वन प्लस 6 को साल 2018 का सबसे बेहतर एंड्राइड फोन माना जा रहा है. इस मॉडल के फोन 6 जीबी-8 जीबी रैम से लैस हैं, इसलिए माना जा रहा है कि यह फोन उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो फोन पर भारी डाटा के लिए निर्भर होते हैं. 6.28 इंच बड़ी स्क्रीन वाला यह फोन, देखने में बेहद आकर्षक है. अभी तक की रिपोर्ट बताती है कि इस फोन का प्रदर्शन बहुत अच्छा है. इस हैंडसेट में एक कमी यह है कि फोन में माइक्रोएसडी मेमोरी कार्ड नहीं लग सकता है.
डीजेआई मैविक एयर
अगर आप फिल्मकार हैं या आपको प्रकृति के नज़ारे उनकी सम्पूर्णता में कैद कर लेने का शौक है, तो डीजेआई मैविक एयर से बेहतर ड्रोन कैमरा कोई और नहीं हो सकता है. यह हवा में 42.5 मील/घंटे की गति से, लगातार 21 मिनट तक 4K क्वालिटी के वीडियो बना सकता है. यह ड्रोन कैमरा, आकार में छोटा और हल्का है तथा फोल्ड करके आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है. भारत में इसकी कीमत लगभग 51,000 से शुरू होती है.
बूस्टेड मिनी एस और एक्स
भागदौड़ भरी इस दुनिया में, युवाओं को स्पीड में रहना पसंद है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट है, बूस्टेड इलेक्ट्रिक लॉन्गबोर्ड. इसके मिनी एस और मिनी एक्स मॉडल को बहुत पसंद किया जा रहा है.
इनकी प्रमुख खूबी है, गति और संतुलन के बीच अद्भुत सामंजस्य. हालांकि इन्हें खिलौना समझने की भूल नहीं करनी चाहिये. मिनी एस 18 मील/घंटे की रफ्तार से भाग सकता है और एक बार में 7 मील की दूरी तय कर सकता है. मिनी एस और एक्स की कीमत 52,319 रूपये से शुरू होती है.
ऑक्यूलस गो वीआर बॉक्स
कल्पनाओं को तकनीक के माध्यम से सैर कराने वाले अनेक माध्यमों में से एक है वीआर बॉक्स. वीडियो को वर्चुअल रियलिटी की तरह देखने के लिए एक खास तरह के डिवाइस की जरूरत होती है, जिसे वर्चुअल रियलिटी हेडसेट कहते हैं.
ऐसे में आजकल ऑक्युलस गो उपभोक्ताओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी कीमत 13,890 रुपये से शुरू हो रही है. यह ट्रैवेल फ्रैंडली उत्पाद एचडी अनुभव देता है और अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं, तो यह आपका मनपसंद उत्पाद हो सकता है.
हुवेई मेटबुक एक्स प्रो
यह बेहद खूबसूरत 13.9 इंच, 3:2 मिनिमल-बेजेल डिस्प्ले वाला लैपटॉप है. इसके आने के साथ ही इसकी तुलना मैकबुक से होने लगी थी. 450 िनट्स के अधिकतम ब्राइटनेस और 1500:1 कंट्रास्ट रेशिओ के साथ, यह आपको एचडी डिस्प्ले का अनुभव देता है.
यह लैपटॉप गोरिल्ला ग्लास के अलावा 10 प्वाइंट टचस्क्रीन और एंटी-फिंगरटिप कोटिंग के साथ आता है, जो आपके इस्तेमाल को गति देते हैं. यह लैपटॉप इमेज एडिटिंग के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग के लिए, एकदम परफेक्ट लैपटॉप है. बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद, आप इसका 12 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लैपटॉप की कीमत 83,744 से शुरू होती है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और एस 9+
इस साल आये सबसे बेहतर परफॉरमेंस वाले मोबाइल फोन्स में सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और एस 9+ की गिनती हो रही है. क्रमशः 4 और 6 जीबी रैम वाले इन फोन्स में 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो उपभोक्ता को अच्छा अनुभव देता है. फोन में 12 मेगापिक्सल की क्षमता वाला कैमरा है और क्रमशः 5.8 और 6.2 इंच बड़ी स्क्रीन है. इनकी कीमत शुरू होती है 50,430 रुपये से.
हुवेई पी 20 प्रो
हुवेई पी 20 प्रो दो सिम स्लॉट वाला स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवेई हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
हुवेई पी 20 प्रो 6 जीबी रैम की क्षमता के साथ उपलब्ध है. हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है. हुवेई पी 20 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है. हुवेई पी 20 प्रो में पिछले भाग पर तीन कैमरे हैं, जो क्रमशः 8 मेगापिक्सल के 3 एक्स ऑप्टिकल जूम वाला लाइकाटेलीफोटो लेंस, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर वाला तथा 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर वाले हैं. वहीं इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. भारत में इसकी कीमत 64,999 से शुरू होती है.
एप्पल होमपॉड
अद्भुत आवाज वाले इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत लगभग 22,453 रुपये है. इसके साथ एप्पल म्यूजिक का सपोर्ट दिया गया है. आप इसकी मदद से एप्पल म्यूजिक की पूरी लाइब्रेरी सुन सकते हैं. इसमें छह माइक्रोफोन लगे हैं.
इसमें मौजूद माइक्रोफोन के जरिए, आप स्पीकर से दूर रह कर भी इसे नियंत्रित कर सकते हैं. होमपॉड को होमकिट हब के तौर पर इस्तेमाल करके, एक साथ कई स्मार्ट होम डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. इसके भीतर सात स्पीकर्स लगे हुए हैं. इसके अतिरिक्त यह आपको ब्रेकिंग न्यूज़ देगा, तापमान बताएगा, रिमाइंडर, ट्रैफिक और स्पोर्ट्स अपडेट्स आदि का काम भी करेगा.
एप्पल आइपैड 9.7
एप्पल आइपैड 9.7 उन लोगों के लिए भी अच्छी डील है, जो टैबलेट पसंद करते हैं. इस आईपैड में एचडी डिस्प्ले के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर है. इसमें टच आईडी, सीरी, नाइट शिफ्ट, आईओएस 10 भी मौजूद हैं.
आईपैड की क्षमता 10 घंटे की बैटरी लाइफ की है. यह आईपैड बाजार में क्रमशः 32 जीबी और 128 जीबी के इंटरनल मेमोरी के साथ आ रहा है. इसमें 64-िबट एप्पल ए9 चिप के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह उपकरण बच्चों के इस्तेमाल के लिए बेहतर है. इसकी कीमत 24,000 रुपये से शुरू होती है.आज, ऑफलाइन रहकर थोड़ा वक्त रिश्तों कोे दें. कभी मत भूलें कि हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं.
– जर्मनी केंट, प्रिंट एवं टीवी पत्रकार, अमेरिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें