छठ पूजा को लेकर नया सामानों के तहत सूपला एवं दउरा भी नया उपयोग में लाया जाता है. जिसके कारण लगभग हर छठ व्रति सूपला एवं दउरा की खरीददारी करते है. स्थानीय स्तर पर बाजार में मुंगेर से आया सूपला एवं दउरा का बाजार गर्म है. सस्ता होने के कारण उसकी बिक्री ज्यादा हो रही है. वहीं स्थानीय स्तर पर बने सुपला एवं दउरा महंगा होने के कारण स्थानीय कारीगरों के चेहरे पर उदासी कायम है. वहीं जिले में बाहर से पहुंचे सूपला एवं दउरा अपेक्षाकृत सस्ता है. बाजार में बाहर से पहुंचा सूपला 40 रूपये एवं दउरा 120 से 150 रूपये में मिल रहा है. जबकि स्थानीय स्तर पर बने सुपला 50 रूपये एवं दउरा 200 रूपये में मिल रहा है. जिसका खरीददार कम पहुंच रहे है. जिसके कारण स्थानीय कारीगर मायूस नजर आ रहे है.
Soupla and Daura are also used as new items for Chhath Puja. Due to which almost every Chhath fasting person purchases Supla and Daura. At the local level, Soupla and Daura from Munger are hot in the market. Due to it being cheap, its sales are increasing. At the same time, due to the cost of locally made Supala and Daura, there is sadness on the faces of the local artisans. Whereas Supla and Daura arriving from outside the district are relatively cheaper. Soupla arrived in the market from outside is available for Rs 40 and Daura for Rs 120 to 150. Whereas locally made Supala is available for Rs 50 and Daura for Rs 200. Whose buyers are reaching less. Due to which the local artisans look dejected.