Tej Pratap Yadav News: लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव. कब क्या कह बैठें और क्या कर बैठें? ई उनको भी नहीं पता है. तेज प्रताप मतलब फैंस के तेजू भैया. अब, तेज प्रताप बिहार की राजनीति में सेलिब्रिटी जो ठहरे. लंबे बाल और हुड़ दबंग, दबंग वाला ईस्टाइल. आजकल बिहार की राजनीति में तेजप्रताप के बयान और राजद में तेजू भैया के नाम के नारे जारी हैं. सवाल यह है कि क्या जगदानंद सिंह के एपिसोड के बाद राजद में ‘तेजू भैया, तेजू भैया’ करना जरूरी हो गया है.