Swachh Bharat Mission : निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक को स्वव्छ अभियान से जोड़ते हुए उन्हें मॉड्यूलर टॉयलेट की सुविधा दी है. इन टॉयलेटों के अंदर सफाई का अभाव तो अक्सर दिखता है जिस वजह से लोग इसका इस्तेमाल करने से कतराते हैं लेकिन कुछ और भी तस्वीर सामने आती है जो वाकई चिंताजनक होेने के साथ शर्मनाक है. जी हां रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में बने मॉडयूलर टॉयलेट जो महिलाओं के लिए बने हैं उसका कुछ पुरूषों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में यह सोचने वाली बात है कि उस वक्त महिलाएं कहां जाएंगी. इतना ही नहीं, समाज के बीच से इस तरह की गंदी आदतों वाले लोगों को किस तरह स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए यह भी सोचने वाली बात है . इसके निदान के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है ताकि शहर की जनता को स्वच्छ स्वच्छता उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
The corporation has given them the facility of museum museum from public Swachh Bharat Mission at public shops. The lack of cleanliness inside these toilets is seen again and again due to which people shy away from using it but some other pictures also come to the fore which are shameful along with being shoddy.
Yes, modular toilets made for women in Morhabadi area of Ranchi are being used by men. In such a situation, it is a matter to think that where will the women go at that time. Not only this, how to teach the lesson of cleanliness to the people with such dirty habits from the society is also a matter to think about. Everyone's participation is necessary for its diagnosis so that the people of the city can be encouraged to use clean sanitation equipment properly.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए