सितबंर महीने में बजट फ्रेंडली सैर करना चाहते हैं, वो भी विदेश की तो, आईआरसीटीसी आपके लिए एक अच्छी डील लेकर आया है. इस पैकेज में आपको कम खर्च में सिंगापुर और मलेशिया जैसे शहरों में घुमाया जाएगा. उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 94,101 रुपये है. इसके लिए आपको कोलकाता से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान आपको कुआलालंपुर, सिंगापुर और मलेशिया घुमाया जाएगा. सिंगापुर एक वंडरलैंड और मौज-मस्ती के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां आपको खूबसूरत वादियों के साथ समंदर का आनंद मिलेगा. यहां के लायन सिटी लाजर बीच, सिलोसो बीच, चांगी बीच पार्क और ईस्ट कोस्ट पार्क पर आपका काफी एंजॉयमेंट होगा. यहां का खाना आपके दिल को जीत लेगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए