सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 कल यानी दिवाली पर रिलीज हो गई. फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि मूवी रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 एचडी क्वालिटी में टोरेंट साइट्स और टेलीग्राम पर लीक कर दी गई है. प्रभात खबर किसी भी रूप में पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं देता है. इससे पहले भी कई मूवीज पायरेसी का शिकार हो चुकी है. बता दें कि मूवी में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा भी है.
Salman Khan's film Tiger 3 was released tomorrow i.e. on Diwali. The film is performing well in theatres. Meanwhile, it is being heard that the movie has been leaked online soon after its release. If media reports are to be believed, Tiger 3 has been leaked in HD quality on torrent sites and Telegram. Prabhat Khabar does not promote or support piracy in any form. Even before this, many movies have become victims of piracy. Let us tell you that apart from Salman, the movie also stars Katrina Kaif, Emraan Hashmi, Revati, Ranveer Shorey, Riddhi Dogra, Vishal Jethwa, Kumud Mishra.