10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में एक परिवार के पांच सदस्यों ने विस्फोट कर खुद को उड़ाया

ढाका : बांग्लादेश में पुलिस ने गुरुवारको जब आतंकवादियों के एक ठिकाने पर घुसने की कोशिश की, तो एक परिवार के पांच सदस्यों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के बीच इस तरह का यह ताजा मामला है. बीडीन्यूज की खबर के मुताबिक, राजशाही के गोदागारी इलाके में […]

ढाका : बांग्लादेश में पुलिस ने गुरुवारको जब आतंकवादियों के एक ठिकाने पर घुसने की कोशिश की, तो एक परिवार के पांच सदस्यों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के बीच इस तरह का यह ताजा मामला है.

बीडीन्यूज की खबर के मुताबिक, राजशाही के गोदागारी इलाके में विस्फोट से खुद को उड़ाने से पहले संदिग्ध आतंकवादियों ने एक दमकल कर्मी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. खबर में गोदागारी पुलिस अधिकारी हिफजुल आलम मुंशी के हवाले से कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर गुरुवार तड़के बेनीपुर गांव के एक मकान की घेराबंदी कर दी गयी.

उन्होंने कहा कि सुबह करीब आठ बजे जैसे ही उन्होंने मकान में घुसने की कोशिश की, तो आतंकवादी बाहर आये और उन्होंने विस्फोट कर दिया. विस्फोट में मरनेवाले लोगों में मकान मालिक, उसकी पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं. कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारी जैसे ही मकान की ओर बढ़ने लगे, तो संदिग्ध बाहर आये और उन्होंने धारदार हथियारों से अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी.

हमले के दौरान घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो बच्चों को बचाया है, जो संदिग्ध आतंकवादियों के बाहर आने से पहले से बाहर निकल आये थे. खबर के अनुसार, जब छापा मारा गया, तो एक महिला मकान के बाहर बैठी हुई थी और उसने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान मकान मालिक की एक और बेटी के रूप में हुई है. वह आठ वर्षीय लड़के और तीन माह की लड़की की मां है, जिन्हें विस्फोट से पहले पुलिस ने बचाया था.

बांग्लादेश में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में सभी जिला पुलिस प्रमुखों को करीब 5,000 संदिग्ध आतंकवादियों की सूची भेजी थी. रविवार को भी दो संदिग्ध आतंकवादियों ने उस समय ‘आत्मघाती विस्फोट’ कर दिया था, जब सुरक्षाबलों ने उनके ठिकाने पर छापा मारा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें