10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलेरी बोलीं, एफबीआइ, विकिलीक्स और रूसी हैकर ने मुझे हराया

वाशिंगटन:अमेरिका की भूतपूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पिछले साल आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए एफबीआइ, विकिलीक्स और रूसी हैकर्स को जिम्मेदार ठहराया है. हिलेरी ने न्यूयॉर्क में मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर ‘वुमन फॉर वुमन इंटरनेशनल फोरम’में सीएनएन कोदिये एक साक्षात्कार में क्रिस्टियन अमानपाउर से यह बात कही. हिलेरी […]

वाशिंगटन:अमेरिका की भूतपूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पिछले साल आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए एफबीआइ, विकिलीक्स और रूसी हैकर्स को जिम्मेदार ठहराया है. हिलेरी ने न्यूयॉर्क में मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर ‘वुमन फॉर वुमन इंटरनेशनल फोरम’में सीएनएन कोदिये एक साक्षात्कार में क्रिस्टियन अमानपाउर से यह बात कही.

हिलेरी क्लिंटन ने रचा इतिहास, बनीं राष्‍ट्रपति पद की उम्मीदवार

हिलेरी ने कहा, ‘अगर चुनाव 27 अक्तूबर को होते, तो मैं आपकी राष्ट्रपति होती. मगर ऐसा नहीं हुआ, वह 28 अक्तूबर को हुए और उस दौरान काफी अजीबोगरीब चीजें चल रहींथीं.’ उन्होंने कहा, ‘वह एक परिपूर्ण अभियान नहीं था. उसमें ऐसा कुछ नहीं था. मैं जीतने की राह पर थी, लेकिन 28 अक्तूबर को जिम कॉमे के पत्र एवं विकिलीक्स के खुलासे ने उन लोगों के दिमाग में संदेह उत्पन्नकरदिया, जो मुझे वोट देने को इच्छुक थे, इसके बाद वह संशय में आ गये.’

क्लिंटन या ट्रंप – भारत के लिए बेहतर कौन?

हिलेरी ने कहा कि इन घटनाओं से जुड़े सबूत प्रभावित करनेवाले थे. उन्होंने कहा, ‘अपने आप से पूछें कि ‘हॉलीवुड एक्सेस’ टेप सार्वजनिक होते ही एक-दो घंटे के अंदर ही रूस द्वारा चोरी कियेगये जॉन पेडस्टा के ई-मेल विकिलीक्स पर आ गये. क्या संयोग है! मेरे कहने का बस यही मतलब है कि आप बस ऐसे ही बातें नहीं बना सकते.’

हिलेरी क्लिंटन को बदनाम करने का सस्ता हथकंडा है चंदा विवाद : चटवाल

उत्तर कोरिया पर एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि इस पर क्षेत्रीय प्रयासों की आवश्यकता है.

चुनाव हारने पर हिलेरी क्लिंटन ने समर्थकों से माफी मांगी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel