11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में पुलिस छापे में मारे गये 4 आतंकवादियों में एक महिला भी शामिल

ढाका : बांग्लादेश के चटगांव शहर में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारे जाने के दौरान एक महिला समेत चार इस्लामी आतंकवादी आज मारे गये. लगातार कई आतंकवादी हमलों से पीडि़त इस मुस्लिम-बहुल देश में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक रूप से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाये जाने के बीच यह घटना घटी है. चटगांव […]

ढाका : बांग्लादेश के चटगांव शहर में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारे जाने के दौरान एक महिला समेत चार इस्लामी आतंकवादी आज मारे गये. लगातार कई आतंकवादी हमलों से पीडि़त इस मुस्लिम-बहुल देश में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक रूप से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाये जाने के बीच यह घटना घटी है.

चटगांव रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शफीकुल इस्लाम ने संवाददाताओं को बताया, ‘अब तक हमें चार शव मिले हैं उनमें से दो ने आत्मघाती पोशाक पहन रखे थे और वे विस्फोट में मारे गये जबकि दो अन्य पुलिस की गोली से मारे गये.’ उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर से ग्रेनेड फेंके जाने के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पुलिस ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में एक महिला भी शामिल है. ‘असॉल्ट 16′ अभियान को संयुक्त रूप से काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट, स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक टीम, रैपिड एक्शन बटालियन और चटगांव जिला पुलिस ने ढाका से करीब 264 किलोमीटर दूर सीताकुंड में चलाया था.

नव-जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य माने जा रहे इन आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके और गोलियां चलायी. एक पत्रकार ने बताया, ‘करीब दस मिनट तक विस्फोट होते रहे जिससे आसपास के लोग सहम गये थे.’

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी किरायेदार के रुप में इमारत में रह रहे थे. आतंकवाद-रोधी इकाई के उप आयुक्त अब्दुल मन्नान ने बताया, ‘मुठभेड़ के समाप्त होने के बाद सात परिवारों के 20 निवासी इमारत से बाहर आये. इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे.’ नव-जेएमबी का रुझान इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन की ओर माना जाता है.

इस्लामिक स्टेट ने एक जुलाई, 2016 को ढाका के एक कैफे में हुये हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में एक भारतीय समेत 22 लोग मारे गये थे. ढाका में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आतंकवादी ठिकानों को लक्षित करते हुये पिछले गुरुवार से देशभर में छापा मारने का अभियान शुरू किया है. इस छापेमारी में अब तक 80 आतंकी मारे गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel