वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि पिछले साल चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में फोन टैपिंग करवाई थी और उन्होंने इसकी तुलना ‘वाटरगेट’ मामले से की.
ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ये आरोप लगाए, हालांकि उन्होंने अपने दावों को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया. ट्रंप ने कहा, ‘‘यह डरावना है…अभी यह पता चला कि ओबामा ने हमारी जीत से ठीक पहले ट्रंप टावर में फोन टैप कराया था. कुछ नहीं मिल.”
उन्होंने कहा, ‘‘क्या चुनाव से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार की टैपिंग कराना निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए वैध है? अदालत ने इसे पहले ठुकरा दिया था. फिर से निचले स्तर पर उतरे हैं.” ट्रंप के इस दावे पर ओबामा के कार्यालय की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

