अरबिल (इराक) : अमेरिका ने आज कहा कि इराक के मोसुल शहर को फिर से अपने नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से चलाये गये अभियान में इस्लामिक स्टेट के 900 से अधिक जेहादी मारे गये हैं. शहर में लडाई के चलते निकट इलाकों में मौजूद राहत शिविर उन लोगों से भर गये हैं जो शहर से भागे हैं. मोसुल से बाहर निकले लोगों ने आईएस के निर्मम शासन से बच निकलने पर खुशी जताई. इराकी सुरक्षा बलों ने मोसुल पर फिर से नियंत्रण करने के लिए बीते 17 अक्तूबर को अभियान शुरू किया था.
शहर के दक्षिण, पूर्व और उत्तर की ओर से हजारों इराकी सुरक्षा बल आगे बढ़ रहे हैं. आईएस के कब्जे में यह आखिरी सबसे बड़ा इराकी शहर है. अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल जोसेफ वोटेल ने कहा कि अभियान से जेहादियों को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पिछले डेढ सप्ताह के अभियान में आईएस के 800-900 लडाकों के मारे जाने का अनुमान है.’