10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में बसों के बीच हुई भिडंत में 27 की मौत, 60 घायल

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज दो यात्री बसों में भिडंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए.यह हादसा यहां से लगभग 600 किमी दूर रहीम यार खान के खानपुर इलाके में हुआ. बचाव सेवाओं के प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया […]

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज दो यात्री बसों में भिडंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए.यह हादसा यहां से लगभग 600 किमी दूर रहीम यार खान के खानपुर इलाके में हुआ. बचाव सेवाओं के प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया कि हादसे की शिकार बसों में से एक फैसलाबाद से बहावलपुर जा रही थी जबकि दूसरी कराची से रहीम यार खान आ रही थी.

बचाव अधिकारियों ने बताया कि बसें तेज गति से आ रही थीं जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 60 लोग घायल हैं.रहीम यार खान के जिला समन्वयक अधिकार जफर इकबाल ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों और घायलों को बाहर निकालने के लिए बसों को काटना पडा.
उन्होंने 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा कि मृतकों की संख्या और भी बढ सकती है.रहीम यार खान के पुलिस प्रवक्ता अरशद नवाज ने कहा कि कम से कम 40 यात्री घायल हुए हैं.घायलों को खानपुर और रहीम यार खान के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है और संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घायलों को अच्छा से अच्छा उपचार उपलब्ध करवाएं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel