पुलिस व नक्सली में मुठभेड़, हथियार जब्त
– नक्सलियों ने रामचंद्र ठाकुर व उदय साह को बनाया निशाना
– बाबूलाल के प्रतिनिधि हैं रामचंद्र ठाकुर
गिरिडीह/खैरा : झारखंड और बिहार की सीमा पर नक्सलियों ने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज की है. इस बार सीमा पर स्थित गांवों में नक्सलियों ने पोस्टरिंग की है. सीमा पर अवस्थित महुलियाटाड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दीवार पर बीते रात्रि नक्सलियों ने कई पोस्टर चिपकाये.
जिससे अगल-बगल के तीनों जिला (जमुई, नवादा तथा झारखंड राज्य के गिरीडीह) के गांव के लोगों में दहशत हो गया है. नक्सलियों के चिपकाये गये पोस्टर में आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे रामचंद्र ठाकुर व उदय साह के बहकावें में नहीं आयें. रामचंद्र ठाकुर वर्तमान समय में कोडरमा के सांसद बाबूलाल मरांडी के प्रतिनिधि हैं व इनकी पत्नी सुनीता देवी तिसरी प्रखंड की प्रमुख है. वहीं एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि गांव-गांव में शिक्षा की मंदिर विद्यालय में पुलिस कैंप बनाया जाता है. पंचायत के मुखिया, एमएलए, सांसद व मंत्री इसका जबाब दें.
नक्सलियों ने एक सवारी वाहन के मालिक विनोद पंडित से चाभी मांगी : महुलियाटाड गांव में सोमवार देर रात्रि नक्सलियों ने एक सवारी वाहन के मालिक विनोद पंडित से चावी मांगी. इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी.
इसकी सूचना पाते ही अलग-बलग के लोगों में कोहराम मच गया. ग्रामीण इधर-उधर घर से निकल कर भागने लगे. वहीं सुबह होते ही विद्यालय की दीवार पर पोस्टर की खबर सुन कर देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी. दहशत के मारे लोग एक दूसरे से कानाफूंसी कर अपना ठिकाना बदलने की बात करने लगे. बताते चलें कि उक्त स्थल तीन जिला जमुई, नवादा व गिरीडीह जिला का सीमा क्षेत्र है.
जमुई जिला अंतर्गत गांव चननबर, कारीटांड़, कुदुडीह, बादिलडीह आदि गांव है. वहीं नवादा जिला अंतर्गत महुलियाटांड़, रेहड़ी आदि गांव है. गिरीडीह जिला अंतर्गत घुठिया, माणिकणु आदि के लोगों में दहशत व्याप्त है. अब तक भयभीत ग्रामीणों को भय से मुक्त कराने के लिए किसी ओर से प्रयास और विश्वास नहीं दिलाया जा सका है. विदित हो कि गत दो फरवरी को लगभग छह बजे संध्या में ही पंचायत करते समय एक सवारी गाड़ी से कुछ वरदीधारी नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी कर घुठिया के कपिल यादव की हत्या कर दिया था.