ePaper

तहजीब व अदब सिखाने वाली जुबान है उर्दू : डीएम

6 Dec, 2025 6:23 pm
विज्ञापन
तहजीब व अदब सिखाने वाली जुबान है उर्दू : डीएम

उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, पुरष्कृत हुए प्रतिभागी

विज्ञापन

उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, पुरष्कृत हुए प्रतिभागी औरंगाबाद शहर. जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा शनिवार को नगर भवन में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद (तकरीरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अन्य पदाधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली ने उर्दू भाषा एवं विभाग के कार्यक्रमों पर संक्षेप में प्रकाश डाला. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि “लश्करियों के जां से निकली शीरीं जबान है उर्दू. तहजीब-ए-गंगा-जमन की तर्जुमान है उर्दू.” इसके बाद जिलाधिकारी ने उर्दू भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित उर्दू भाषी श्रोताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा मुल्क की हरदिलअज़ीज़, तहजीब और अदब सिखाने वाली जुबान है. जिलाधिकारी ने उर्दू जुबान पर दो शेर पढ़ते हुए कहा कि “उर्दू जिसे कहते हैं तहजीब का चश्मा है. वो शख्स मोहज्जब है जिसको ये जबां आई. वो करे बात तो हर लफ्ज़ से खुश्बू आए. ऐसी बोली वही बोले जिसे उर्दू आए.” साथ ही उन्होंने उर्दू भाषी अवाम से अपील की कि वे उर्दू भाषा का प्रचार-प्रसार करें. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सरकारी दफ्तरों में उर्दू में आवेदन दें और दैनिक उर्दू अखबारों व मैगजीन का क्रय कर आर्थिक सहयोग करें. इसके बाद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ, जिसमें मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं समकक्ष वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वाद-विवाद प्रतियोगिता का मूल्यांकन रामलखन सिंह यादव कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मो. जुबैर आलम, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मो. राशिद एवं मध्य विद्यालय बभंडीह के शिक्षक सैयद मो. दायम द्वारा किया गया. कार्यक्रम में औरंगाबाद के ख्याति प्राप्त शायर अयाज आलम सिद्दीक (निजामत), दानिश मामून समेत अन्य साहित्यप्रेमी भी उपस्थित रहे. अंत में विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ग समूह से प्रथम 1, द्वितीय 3 एवं तृतीय 4 सहित कुल 8 सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं राशि देकर सम्मानित किया गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैट्रिक वर्ग में तूबा फातिमा, इंटर में मुबश्शिर सिद्दीकी तथा स्नातक में महताब आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें