रांची: तेजाब पीड़िता सोनाली को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार फरवरी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. गौरतलब है कि सोनाली को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा पिछली सरकार में ही की गयी थी. पर प्रक्रिया की वजह से विलंब हुआ.
जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में यह मामला आया, तब उन्होंने तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पिछले दिनों सीएम के बोकारो दौरे के क्रम में सोनाली ने उनसे मुलाकात की थी, उसी समय मुख्यमंत्री ने नौकरी के लिए उपायुक्त को आदेश दिया था. बताया गया कि सोनाली तृतीय श्रेणी की नौकरी दी जा रही है.
मुख्यमंत्री बोकारो में ही सोनाली को एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपेगे. उल्लेखनीय है कि धनबाद निवासी सोनाली पर मुहल्ले के कुछ युवकों ने तेजाब से उस समय हमला किया था, जब वह घर से बाहर निकल रही थी. इस हमले में सोनाली का चेहरा बुरी तरह से जल गया था. इस मामले में कोर्ट की ओर से आरोपी युवकों को सजा भी सुनायी जा चुकी है. सोनाली के विकृत चेहरे का ऑपरेशन कई चरणों में किया जा रहा है.