15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#DUAdmission : डीयू में चाहिए एडमिशन तो इन बातों का रखें ध्यान

डीयू में प्रवेश के लिए पहले दिन 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 1 जून को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. यहां प्रवेश पाने के लिए छात्रों में उत्साह के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन शुरू के छह घंटों में ही एडमिशन […]

डीयू में प्रवेश के लिए पहले दिन 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 1 जून को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. यहां प्रवेश पाने के लिए छात्रों में उत्साह के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन शुरू के छह घंटों में ही एडमिशन पोर्टल पर 30,600 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 5600 आवेदकों ने इसकी प्रक्रिया पूरी करते हुए आवेदन शुल्क भी जमा करा दिया. पहली बार विश्वविद्यालय ने आ‌वेदन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध सूचना विवरिणका में उपलब्ध करायी गयी है. इसकी जानकारी आ‌प विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

आवेदन से पहले जान लें डीयू की एडमिशन पॉलिसी

इस बार डीयू ने आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है. दाखिले के लिए एक अलग से पोर्टल (http://ug.du.ac.in/) की व्यवस्था की है, जो आपको एडमिशन से जुड़ी जानकारी देने के साथ ऑनलाइन आवेदन, फीस जमा करने सहित तमाम जानकारियां देगा. सभी वर्गों के आवेदकों के लिए एक ही ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है. सबसे पहले आपको यूजी एडमिशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. यहां लॉग-इन आइडी के माध्यम से आपको अपने आवेदन को पूरा करना होगा. लॉग-इन करने के बाद एक पेज आयेगा, यहां आपको निर्धारित जानकारियां को पूरा करने के बाद सत्यापित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. इस बार ऑनलाइन माध्यम से ही फीस का भी भुगतान करना है.

डीयू में एडमिशन से संबंधित जरूरी जानकारियां-

-लागू रहेगा बेस्ट फोर का फार्मूला

डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बेस्ट फोर के फार्मूले का इस्तेमाल करेगा. इसके तहत छात्र के तीन एकेडमिक विषयों और एक भाषा को बेस्ट फोर में शामिल किया जायेगा. एकेडमिक विषयों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है. इस बार एकेडमिक विषयों की सूची में लीगल स्टडीज को जगह दी गयी है. यदि आप इस सूची के अलावा किसी अन्य विषय को बेस्ट फोर में शामिल करते हैं, तो आपको 2.5 प्रतिशत अंकों को नुकसान उठाना पड़ेगा.

-स्ट्रीम बदलने पर पांच फीसदी का नुकसान

यदि कोई साइंस स्ट्रीम का छात्र कॉमर्स या आर्ट्स में या अपनी स्ट्रीम के इतर किसी अन्य स्ट्रीम में जाना चाहता है, तो उसे पांच प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा. हालांकि, पिछले वर्ष भी दाखिलों के समय यह नियम लागू था.


-छात्राओं को एक प्रतिशत की छूट

विश्वविद्यालय के 20 से 25 कॉलेज ऐसे हैं, जो छात्राओं को दाखिले में एक प्रतिशत की छूट प्रदान करेंगे. पिछले वर्ष कुछ कॉलेजों से दो से तीन प्रतिशत तक की छूट दी थी. इस बार इस सीमा को एक प्रतिशत पर सीमित कर दिया गया है.

-कब-कब आयेगी कट-ऑफ लिस्ट

इस बार विश्वविद्यालय द्वारा केवल पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी की जायेगी. सीटें के रिक्त रहने पर कॉलेज अपने स्तर पर मेरिट सूची निकालेंगे.

पहली कट-ऑफ लिस्ट – 27 जून (सुबह नौ बजे)

दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन- 27 जून से 29 जून तक (एक बजे तक)

दूसरी कट-ऑफ लिस्ट – 1 जुलाई (सुबह नौ बजे)

दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन – 1 जुलाई से 4 जुलाई (एक बजे तक)


तीसरी कट-ऑफ लिस्ट – 7 जुलाई (सुबह नौ बजे)

दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन – 7 जुलाई से 9 जुलाई (एक बजे तक)

चौथी कट-ऑफ लिस्ट – 12 जुलाई (सुबह नौ बजे)

दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन – 12 जुलाई से 14 जुलाई (एक बजे तक)

पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट – 16 जुलाई (सुबह नौ बजे)

दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन – 16 जुलाई से 19 जुलाई (एक बजे तक)

-इन बातों का रखें विशेष ध्यान

-वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद आपको चरणबद्ध तरीके से फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद प्रिंट आउट लेना न भूलें.

– आवेदन करते समय 50 केबी के स्कैन हस्ताक्षर व फोटोग्राफ और सभी स्वसत्यापित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

……………………….
एडमिशन काउंसेलिंग

प्रश्न : मेरी बच्ची ने 12वीं विज्ञान विषयों के साथ पास किया है. उसके फिजिक्स में 95 प्रतिशत, केमिस्ट्री में 95 प्रतिशत, मैथ्स में 78 प्रतिशत, हिंदी में 90 प्रतिशत, फिजिकल एजुकेशन में 99 प्रतिशत और इंगलिश में 82 प्रतिशत अंक हैं. यदि वह बीएससी के बजाय आर्ट्स या कोई अन्य स्ट्रीम चुनती है, तो बेस्ट फोर में चार विषय कौन से होंगे? -त्रिलोक रॉय, इ-मेल से

जवाब : बीएससी के बजाय किसी अन्य स्ट्रीम में जाने पर पांच फीसदी अंक की कटौती हो जायेगी. रही बात बेस्ट फोर की, तो विश्वविद्यालय के नियम के मुताबिक आपको तीन एकेडमिक विषय और एक भाषा का चुनाव करना होगा. एकेडमिक विषयों की सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है, इसके इतर विषय चुनने पर 2.5 प्रतिशत अंकों का अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ेगा.

प्रश्न : मुझे जानना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय जो बीएमएस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है, उसके लिए मैं आवेदन कर सकती हूं या नहीं? मेरा कोर विषय इंगलिश नहीं, बल्कि हिंदी है. -रानी छेत्री

जवाब : बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यानी बीएमएस में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है. इसके लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 मई, 2016 थी, जो निकल चुकी है.

———————–


नोट : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : [email protected]

………………………………………………

डीयू के कॉलेजों को जानें-

किरोड़ीमल कॉलेज की है अलग पहचान

दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेजों में शामिल किरोड़ीमल कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी. कॉलेज में म्यूजिक, थिएटर, सिनेमा, कला आदि पर विशेष रूप से फोकस किया जाता है. इस कॉलेज में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज आदि स्ट्रीम में पढ़ाई होती है. किरोड़ी मल कॉलेज में बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यक्रमों में ऑनर्स के साथ ही बांग्ला, हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, कॉमर्स, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, जियोग्राफी, फिजिलकल एजुकेशन, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स तथा स्टेटिक्स के कोर्स मौजूद हैं. किरोड़ीमल कॉलेज से अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक, शक्ति कपूर, विजय राज, गायक केके और राजनीति में नवीन पटनायक, मदनलाल खुराना आदि यहां से पास आउट हैं. कॉलेज में थियेटर ग्रुप ‘द प्लेयर’, डांस सोसाइटी, फाइन आर्ट्स एंड फोटोग्राफी सोसाइटी, फिल्म सोसाइटी जैसी सुविधाएं उपबल्ध हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel