13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्हाइट हाउस के आखिरी भोज में ओबामा ने खुद का और विरोधियों का मजाक बनाया

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में बडे ही मजाकियां अंदाज में नजर आये. उन्होंने न सिर्फ अपना मजाक बनाया, बल्कि पत्रकारों, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प पर भी मजाकिया टिप्पणियां कीं. इस […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में बडे ही मजाकियां अंदाज में नजर आये. उन्होंने न सिर्फ अपना मजाक बनाया, बल्कि पत्रकारों, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प पर भी मजाकिया टिप्पणियां कीं. इस रात्रिभोज में ओबामा ने डेमोक्रेट लेकर रिपब्लिकन तक और मीडिया से लेकर अपने संभावित उत्तराधिकारियों तक सब पर व्यंग्य किये. उन्होंने सबसे ज्यादा कटाक्ष ट्रंप पर किया.

ओबामा ने कहा, ‘रिपब्लिकन की व्यवस्था इतनी शक्की है कि वह (ट्रंप) उनके संभावित उम्मीदवार हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप में राष्ट्रपति बनने के लिए विदेश नीति का अनुभव नहीं है. परंतु हकीकत में उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं से मुलाकात की है. चाहे वो मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना हो, मिस अजरबैजान हों.’ ओबामा ने अपने पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन पर गोल्डमैन शैक में दिये उनके भाषण को लेकर मजाक बनाया. इस भाषण के लिए हिलेरी को अच्छीखासी रकम मिली थी.

उन्होंने कहा, ‘हम सब यहां मेरे आठवें और और आखिरी संबोधन के लिए एकत्र हुए हैं और मैं उत्साहित हूं. अगर यहां सबकुछ अच्छा हो जाता है तो मेरा इस्तेमाल गोल्डमैन शैक के लिए होगा.’ ओबामा के इस रात्रिभोज में भारतीय फिल्म जगत की नामचीन अदाकारा प्रियंका चोपडा और हॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की. इस भोज में ट्रंप और उनके दो रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों जॉन कैसिक और टेड क्रूज ने शिकरत नहीं की.

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड में सबसे आगे चल रही हिलेरी भी ओबामा के इस भोज में नहीं पहुंच सकीं. एक शानदार वक्ता की पहचान रखने वाले ओबामा ने 30 मिनट से अधिक के अपने भाषण में बडे ही खूबसूरत अंदाज में अपनी बातें रखीं. ओबामा ने हिलेरी की उम्मीदवारी का वस्तुत: समर्थन करते हुए एक बार उनको ‘आंटी हिलेरी’ करार दिया और कहा, ‘अगले साल यहां कोई और होगा। अंदाजा लगाईए कि वह कौन होंगी?’

अपने चुटीले अंदाज में ओबामा ने पत्रकारों पर भी व्यंग्य किये. उन्होंने कहा, ‘मैं डोनाल्ड पर बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना चाहता. मैं कुछ संयम दिखाने जा रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हम सब इस पर सहमत हो सकते हैं कि उनको (ट्रंप) को बहुत अधिक कवरेज मिली है. आप लोगों (पत्रकारों) को खुद पर गर्व करना चाहिए.’ अपने संबोधन के बीच ओबामा थोडा गंभीर भी हो गये.

उन्होंने कहा, ‘मैं थोडा आहत हूं कि वह (ट्रंप) यहां नहीं हैं. पिछली बार हमने खूब मजे किये थे. यह हैरान कर देने वाला है. यहां पत्रकार, नामचीन हस्तियां, कैमरे सब हैं और उन्होंने ना कह दिया. क्या भोजन डोनाल्ड के लिए लजीज नहीं है? अब भला वो क्या कर रहे होंगे? घर बैठकर ‘ट्रंप स्टीक’ खा रहे होंगे और एंजेला मर्केल को अपमानित करने वाले ट्वीट कर रहे होंगे? वह क्या कर रहे हैं?’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel