28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्तरां में खतरनाक विस्फोट के लिए 33 अधिकारियों को दंडित करेगा चीन

बीजिंग : पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत स्थित रेस्तरां में घातक बम विस्फोट के दौरान अपने कर्तव्य की उपेक्षा करने वाले 33 सरकारी अधिकारियों को दंडित किया जायेगा. इस विस्फोट में 17 लोगों की मौत हुई थी. यह विस्फोट पिछले साल 10 अक्तूबर को यांग्जिया एले स्थित रेस्तरां में हुआ था. यांग्जिया एले शंघाई से […]

बीजिंग : पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत स्थित रेस्तरां में घातक बम विस्फोट के दौरान अपने कर्तव्य की उपेक्षा करने वाले 33 सरकारी अधिकारियों को दंडित किया जायेगा. इस विस्फोट में 17 लोगों की मौत हुई थी. यह विस्फोट पिछले साल 10 अक्तूबर को यांग्जिया एले स्थित रेस्तरां में हुआ था. यांग्जिया एले शंघाई से 350 किलोमीटर पश्चिम में वूहू शहर के जिंघू जिले की मशहूर सड़क है, जिस पर स्नैक्स मिलते हैं.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि सिलेंडर से अलग हुए वाल्व के जरिये द्रवित गैस का रिसाव हुआ और वह आग के संपर्क में आ गयी. इसके कारण विस्फोट हो गया. कार्य सुरक्षा के प्रांतीय ब्यूरो के एक जांच दल ने कहा था कि दुर्घटना की वजह बने गड़बड़ी वाले सिलेंडर की आपूर्तिकर्ता स्थानीय गैस सिलेंडर कंपनी (उसके अध्यक्ष समेत) पर उनकी वर्ष 2014 की आय के 60 प्रतिशत का जुर्माना लगाना चाहिए.

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि जिंघू जिले और वूहू सिटी के संबंधित विभागों के 33 अधिकारियों को चेतावनी से लेकर बर्खास्तगी तक की दलगत या प्रशासनिक सजा दी जाए. इसमें यह भी कहा गया कि कंपनी पर 199 हजार युआन (30,721 डॉलर) का जुर्माना लगाया जाए.

रिपोर्ट में कहा गया कि खराब पड़ चुके सिलेंडरों का इस्तेमाल करने और रिसाव होने पर स्थिति को गलत तरह से संभालने वाले रेस्तरां के मालिक पर झांग बाओपिंग पर इस दुर्घटना का इलजाम है. रिपोर्ट में कहा गया कि झांग पर आपराधिक मामलों का आरोप लगाया जाना चाहिए. गौर हो कि इस विस्फोट में 17 लोग मारे गये थे और इस दुर्घटना के कारण लगभग 1.529 करोड़ युआन (23 लाख डॉलर) का नुकसान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें