20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने कहा, देश ने अपने आयुधों को छोटा कर लिया

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के परमाणु वैज्ञानिकों के साथ बैठक की और घोषणा की कि वह बैलिस्टिक मिसाइल में इस्तेमाल के लिए आयुधों को छोटा किए जाने से बहुत खुश हैं. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने आज यह जानकारी दी. केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार किम […]

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के परमाणु वैज्ञानिकों के साथ बैठक की और घोषणा की कि वह बैलिस्टिक मिसाइल में इस्तेमाल के लिए आयुधों को छोटा किए जाने से बहुत खुश हैं. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने आज यह जानकारी दी. केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार किम ने परमाणु अनुसंधानकर्ताओं को बताया कि देश की परमाणु हमला करने की क्षमता जितनी मजबूत होगी, वह आक्रमण को उतने ही अधिक प्रभावशाली तरीके से रोकने में सक्षम होगा.

प्योंगयांग ने पहले दावा किया था कि उसके परमाणु आयुध इतने छोटे हैं कि उनका इस्तेमाल लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों में हो सकता है लेकिन विशेषज्ञों ने इस दावे पर प्रश्न उठाए थे. उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त युद्वाभ्यास शुरु करने के बाद एहतियातन परमाणु हमला करने की सोमवार को चेतावनी दी थी. उत्तर कोरिया के हाल में किए गए परमाणु परीक्षण और रॉकेट प्रक्षेपण के बाद से तनाव बढ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें