15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, असली थे ओबामा के आंसू

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि बंदूक पर नियंत्रण के बराक ओबामा के उपायों से वह असहमत हैं लेकिन स्वीकार किया कि बंदूक की हिंसा से निपटने के कदमों पर बात करने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के आंसू असली थे. ओबामा के […]

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि बंदूक पर नियंत्रण के बराक ओबामा के उपायों से वह असहमत हैं लेकिन स्वीकार किया कि बंदूक की हिंसा से निपटने के कदमों पर बात करने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के आंसू असली थे.

ओबामा के कटु आलोचक ट्रम्प ने कहा कि ओबामा के बंदूक नियंत्रण उपायाें पर वह उनसे असहमत हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रपति भावुक नहीं हैं. बंदूक पर कार्यपालिका की नयी कार्रवाइयों की ओबामा की घोषणा पर ट्रम्प प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे. ट्रम्प ने कहा कि उनकी कोशिशों के पीछे की अवधारणा गलत है ना की उनकी भावना. उन्होंने कहा कि ओबामा के आंसू असली थे.

ट्रम्प ने कहा, मुझे लगता है कि हिलेरी क्लिंटन इस मुद्दे पर ओबामा से भी खराब हैं, वह हर किसी का बंदूक छीन लेना चाहती हैं. बाद में ट्रम्प ने कहा कि ओबामा को अमेरिकी नागरिकों की हिफाजत के लिए विधेयक के जरिए कार्रवाई करनी चाहिए ना कि कार्यपालिका की कार्रवाई के जरिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें