15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिजली, कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर : सुशील मोदी

पटना : हर घर में बिजली पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करने में नीतीश कुमार के विफल रहने और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान में भाजपा नीत राजग के पक्ष […]

पटना : हर घर में बिजली पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करने में नीतीश कुमार के विफल रहने और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान में भाजपा नीत राजग के पक्ष में मतदान करके जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री को जवाब दे दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि छात्राएं, महिलाएं समेत आम लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. शराब का कारोबार काफी फलफूल रहा है.

उन्होंने कहा कि चारो ओर जंगलराज व्याप्त है. ‘मुख्यमंत्री का यह दावा झूठा है कि महिलाएं सुरक्षित हैं. दूसरे चरण के मतदान में महिलाओं ने राजग के पक्ष में मतदान करके नीतीश को जवाब दे दिया है.’ उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि नीतीश अपनी चुनाव सभाओं में जनता को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं. 10 वर्षो तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वह एक भी नया बिजलीघर नहीं लगवा पाए और बिजली उत्पादन में भी वे बुरी तरह विफल रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि नीतीश कुमार बतायें कि क्या आज बिहार पूरी तरह से केंद्र सरकार की बिजली पर निर्भर नहीं है. हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाने का उनका वादा पूरा नहीं होने का सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर बाढ ताप बिजली संयंत्र की दूसरी इकाई से उत्पादन चालू कर दिया जायेगा. ग्रामीण विद्युतिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कृषि के लिए अलग फीडर का निर्माण कराया जायेगा और अन्य बिजली इकाइयों को पूरी क्षमता से आगे बढाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि क्या नरेन्द्र मोदी की सरकार बिहार की जरुरतों को देखते हुए ही दादरी की बिजली की अतिरिक्त आपूर्ति बिहार को नहीं कर रही है? सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर दिसम्बर, 2016 तक हर हाल में राज्य के सभी गांवों और घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel