वाशिंगटन: अमेरिका के एक तेल व्यावसायी को अपने तलाक लेने के लिए अपनी पत्नी को 6,154 करोड रुपये (लगभग 1 बिलियन डॉलर) का भुगतान करना पडेगा. अमेरिका के जिला न्यायाधीश ने सोमवार को यह फैसला सुनाया. यह तलाक अमेरिका का अबतक का सबसे महंगा तलाक बन चुका है.
कांटिनेंटल रिर्सोस नामक तेल की कंपनी के सीईओ हैरॉल्ड हॉम ने वर्ष 1988 में कांटिंनेंटल की पूर्व वकील सू एन्न से शादी रचा ली थी. इस तलाक के बाद सू को इतने पैसे मिल जाएंगे कि वह अमेरिका की 100 सबसे धनी महिलाओं में से एक हो जाएंगी. दोनों के बीच पिछले ढाई साल से चल रहे तलाक की कार्रवाही में अंतत: अदालत ने हैम को भारी भरकम रकम अपनी पूर्व पत्नी के गुजारा भत्ता के रूप में देने का आदेश दिया है.

