प्रभात खबर का जागरूकता रथ गुमला में, की गयी अपील
आज विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र व घाघरा में लोगों को जागरूक करेगा रथ
दुजर्य, गुमला
प्रभात खबर का ‘आओ हालात बदलें’ जागरूकता रथ गुरुवार को गुमला पहुंचा. इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. प्रभात खबर कार्यालय के समीप से जागरूकता रथ को डीडीसी अंजनी कुमार, डीपीआरओ सुनीता धान व चेंबर अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने हरी झंडा दिखा कर रवाना किया. रथ गुमला के भरनो, सिसई व रायडीह प्रखंड पहुंचा. लोगों को विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की गयी. इस अभियान में तीनों प्रखंड से भारी संख्या में लोग जुड़े. खासकर महिलाएं व युवाओं में उत्साह था. डीडीसी ने कहा कि हम निष्पक्ष तरीके से अपने वोट का प्रयोग करें. किसी के दबाव में न आयें. आपका एक वोट महत्वपूर्ण है.
रायडीह प्रखंड के सिलम गांव में महिला मंडल समूहों के बीच कार्यक्रम हुआ. यहां महिलाओं ने अभियान से जुड़ते हुए बिना किसी के दबाव में आकर वोट डालने का संकल्प लिया. मौके पर पंसस रुकमणी देवी, वार्ड सदस्य सरिता देवी, पोल्टरी अध्यक्ष सुमति देवी व नागपुरी गायक खुशमन नायक ने अपने विचार प्रकट करते हुए सभी से वोट डालने की अपील की. मौके पर प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक (झारखंड ) अनुज कुमार सिन्हा ने झारखंड के 14 साल की स्थिति से लोगों को अवगत कराया.
स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट देने की अपील
बेड़ो. प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ गुरुवार को बेड़ो के बाजारटांड़ व जिला परिषद होते हुए महावीर चौक बेड़ो पहुंचा. इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की गयी और ईमानदार छवि के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गयी. जाति-धर्म से परे होकर हर हाल में मतदान करने की जानकारी दी गयी. यहां लोगों ने प्रभात खबर के अभियान की सराहना की. इस अवसर पर केदार गोप, अजय प्रसाद गुप्ता, वासुदेव महतो,आफताफ खान,रजबुद्दीन मंसुरी, चंदन सिंह, सूरज महतो, छोटू गोप, आनंद कुमार, बलराम कुमार, प्रमोद मेहरा, कलाम अंसारी, अनुज गुप्ता, उमा देवी, वैष्णवी कुमारी, संगीता तिर्की व आरती कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
हर हाल में दें वोट
पिस्कानगडी. प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ गुरुवार को नगड़ी पहुंचा. अभियान में शामिल लोगों ने लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की. वहीं कहा कि अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए अपने-अपने घरों से निकलें. इस अभियान का लोगों ने स्वागत किया.