झारखंड में न्यूज इंडिया चैनल की लांचिंग, सीएम ने कहा
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है. मीडिया की जिम्मेवारी अन्य सभी क्षेत्रों से अधिक है. यह समाज का आईना है. जनता की आवाज है. झारखंड की देश में सशक्त उपस्थिति के लिए मीडिया को अहम भूमिका निभानी चाहिए. श्री सोरेन शनिवार को चाणक्या बीएनआर होटल के सभागार में आयोजित न्यूज इंडिया चैनल के लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने वाराणसी स्थित श्री करपात्री धाम से आये ब्रह्म चारी अभिषेक जी महाराज के साथ संयुक्त रूप से चैनल की लांचिंग की.
ब्रह्म चारी अभिषेक जी महाराज ने कहा कि न्यूज इंडिया पूरी निष्पक्षता के साथ समाज को जागरूक करने का काम करे. निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर व न्यूज इंडिया चैनल के संस्थापक डॉ बलवीर सिंह तोमर ने कहा कि चैनल का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. यह जन मानस की आवाज है. बिहार में चैनल की लांचिंग हो गयी है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बिहार से आये समाजसेवी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज को बुलंद करने का काम न्यूज इंडिया चैनल करेगा. इस अवसर पर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह आदि उपस्थित थे.

