21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण चीन सागर विवाद, चीन ने भारत, अमेरिका से कहा, तीसरा पक्ष मंजूर नहीं

बीजिंग : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी गोलीबारी के बीच चीन ने वाशिंगटन में दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर भारत और अमेरिका के चिंता जताने पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि समुद्री विवाद संबंधित पक्षों द्वारा सीधे हल किया जाना चाहिए. इसमें […]

बीजिंग : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी गोलीबारी के बीच चीन ने वाशिंगटन में दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर भारत और अमेरिका के चिंता जताने पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि समुद्री विवाद संबंधित पक्षों द्वारा सीधे हल किया जाना चाहिए. इसमें किसी भी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक के बाद भारत-अमेरिका द्वारा जारी उस संयुक्त बयान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें दोनों देशों के बीच बातचीत में पहली बार दक्षिण चीन सागर विवाद की ओर सीधा इशारा किया गया था. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया देर से आयी है, क्योंकि मंत्रालय एक अक्तूबर से शुरू हुए एक हफ्ते के राष्ट्रीय दिवस अवकाश के बाद आठ अक्तूबर को औपचारिक रूप से दोबारा खुला.

गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन का वियतनाम, फिलीपींस, मलयेशिया, ब्रूनेई और ताईवान समेत कई दूसरे देशों के साथ विवाद चल रहा है. संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर के 90 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर चीन अपना दावा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें