<figure> <img alt="सना मारिन" src="https://c.files.bbci.co.uk/10BDF/production/_110057586_48220d1f-e3ba-44a0-b36e-2acaa4b97024.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगी सना मारिन</figcaption> </figure><p>सना मारिन 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो फ़िनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रमुख होंगी.</p><p>परिवहन मंत्री रहीं सना को प्रधानमंत्री एंटी रिना के इस्तीफ़े के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है. इस सप्ताह वो शपथ ले सकती हैं. </p><p>वो पांच पार्टियों के मध्य-वामपंथी गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं. इन सभी पार्टियों की अध्यक्ष महिलाएं हैं. </p><p>देश में डाक हड़ताल से निपटने के मामले पर एंटी रिना ने गठबंधन का विश्वास खो दिया था और उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. </p><p>सना मारिन जब अपना पदभार संभालेंगी तब वो दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगी. अभी न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की आयु 39 वर्ष और वहीं यूक्रेन के शीर्ष नेता ओलेक्सी होंचरुक की उम्र 35 वर्ष है.</p><h1>सैना मारिन कौन हैं?</h1><p>मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैना मारिन का पालन-पोषण ‘रैनबो फ़ैमिली’ (एक प्रकार का हिप्पी समूह) में हुआ. वो किराए के एक अपार्टमेंट में अपनी मां और उनकी महिला पार्टनर के साथ रहती थीं.</p><p>उन्होंने फ़िनिश भाषा में मेनाएसेत भाषा में 2015 में कहा था कि बचपन में वो ख़ुद को ‘अदृश्य’ महसूस करती थीं क्योंकि वो अपने परिवार के बारे में खुले तौर पर बोलने से कतराती थीं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-50651076?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">लॉरेंट सिमॉन्स: नौ साल की उम्र में कर ली ग्रेजुएशन</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48423091?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नौकरी की थी तैयारी, बन गईं सबसे युवा सांसद</a></li> </ul><figure> <img alt="सना मारिन" src="https://c.files.bbci.co.uk/159FF/production/_110057588_tv058529442.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>लेकिन उन्होंने कहा था कि उनकी मां हमेशा उनका समर्थन करती रहीं और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो जो चाहें कर सकती हैं. </p><p>अपने परिवार की वो पहली शख़्स थीं जो विश्वविद्यालय तक गईं. </p><p>सोशल डेमोक्रेट्स में सना मारिन बहुत तेज़ी से उभरीं और उन्होंने 27 साल की उम्र में टेम्परे शहर के प्रशासन का नेतृत्व किया और 2015 में वो सांसद बनीं.</p><p>जून तक वो परिवहन और संचार मंत्री थीं और उनकी 22 महीने की एक बेटी है.</p><h1>कौन-सी दिशा अपनाएंगी?</h1><p>ऐसी कम ही संभावना है कि सना मारिन नीतियों में कोई बड़ा बदलाव करेंगी क्योंकि उनके दफ़्तर संभालने के दौरान गठबंधन एक कार्यक्रम पर सहमत हुआ है.</p><p>हालांकि, मारिन ने गठबंधन के नेतृत्व के चुनाव को क़रीबी हाशिए से जीतने के बाद कहा था कि उनका कार्यकाल हमेशा की तरह नहीं होगा. </p><p>उन्होंने पत्रकारों से कहा, "विश्वास बहाली के लिए हमारे पास बहुत काम है."</p><p><a href="https://twitter.com/TNiskakangas/status/1203729511658995713">https://twitter.com/TNiskakangas/status/1203729511658995713</a></p><p>उन्होंने अपनी उम्र पर किए गए सवालों पर कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी उम्र और लिंग के बारे में नहीं सोचा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-fut-50558656?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पुरुष जो महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा रोकने के रास्ते सीख रहे हैं</a></li> </ul><p>स्कैंडिवेनाई देश में सना मारिन तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. अप्रैल में हुए चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और इसी कारण गठबंधन सरकार का प्रधानमंत्री इसी पार्टी से होगा. </p><p>पार्टी ने 32 वर्षीय कातरी कुलमुनी का नाम वित्त मंत्री के लिए तय किया है. गठबंधन की पांच में से चार महिला नेता 35 वर्ष से कम आयु की हैं.</p><p>यूरोपीय संघ का अध्यक्ष पद इस समय फ़िनलैंड के पास है और ऐसी उम्मीद है कि ब्रसेल्स में 12 दिसंबर को यूरोपीय संघ सम्मेलन से पहले सांसद नई सरकार पर अपनी मुहर लगाएंगे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
ये हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री
<figure> <img alt="सना मारिन" src="https://c.files.bbci.co.uk/10BDF/production/_110057586_48220d1f-e3ba-44a0-b36e-2acaa4b97024.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगी सना मारिन</figcaption> </figure><p>सना मारिन 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो फ़िनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रमुख होंगी.</p><p>परिवहन मंत्री रहीं सना को प्रधानमंत्री एंटी रिना के इस्तीफ़े के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement