काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुबह के वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त सभी लोग अपने-अपने काम पर जा रहे थे. घटना में सात लोगों मौत हो गयी वहीं सात अन्य घायल हो गए. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बुधवार को बताया कि विस्फोट शहर के पुलिस जिला 15 के कासाबा इलाके में हुआ.
विस्फोट वाली जगह से गहरा धुंआ उठता देखा गया. विस्फोट स्थल से घयलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. पुलिस और आपातकर्मियों को भी विस्फोट स्थल पर भेजा गया. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.