कर्बला : इराक के कर्बला शहर में शिया समुदाय के पाक दिन अशूरा पर एक प्रमुख मस्जिद में मंगलवार को भगदड़ मचने से 30 से अधिक लोगों की जान चली गयी और कई लोग घायल भी हुए हैं. अशूरा के दौरान पहले कभी यहां भगदड़ की ऐसी कोई भयावह घटना नहीं हुई है. हालांकि इनके स्मारक मार्च को सुन्नी कट्टरपंथी समूहों ने कई बार निशाना बनाया है.
इराक के गृह मंत्रालय के अनुसार राजधानी बगदाद से 100 किलोमीटर दक्षिण स्थित कर्बला में हुए हादसे में करीब 31 लोगों की जान चली गयी और अन्य 100 लोग घायल हुए हैं.
मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बदर ने बताया कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की हालत गंभीर है. अशूरा पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे हुसैन की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है और पुरी दुनिया से शिया मतावलंबी कर्बला आते हैं.