नयी दिल्ली : भाजपा सांसद उदित राज ने आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. उदित राज भाजपा के वरिष्ठ दलित नेता थे और पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे.
गौरतलब है कि उदित राज उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद थे, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और सूफी सिंगर हंस राज हंस को यहां से टिकट दे दिया है, जिससे वे नाराज चल रहे थे. कल जब हंसराज को टिकट दिये जाने की घोषणा हुई तो नाराज उदित राज ने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया था.
टिकट काटे की खबर के बीच उदित राज ने पार्टी को धमकी दे दी थी कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे पार्टी छोड़ देंगे और उन्होंने यही किया भी, वे पार्टी छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल हो गये.रामनगर उत्तर प्रदेश में जन्मे उदित राज एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने दलितों के लिए काफी काम किया है. वे अॅाल इंडिया कंफेडेरेशन अॅाफ एससी-एसटी के अध्यक्ष भी हैं.
रोहित शेखर हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी अपूर्वा को किया गिरफ्तार, एक साल पहले हुई थी शादी