नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार त्रुटि सुधार सकते हैं. इसके लिए 14 अप्रैल 2019 तक का समय दिया गया है. सुधार अॉनलाइन ही करना है. इसके बाद 15 मई 2019 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 20 से 28 जून 2019 तक होगी.
प्रत्येक विषय के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग दिन परीक्षा होगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी. पहले व दूसरे पत्र के बीच कोई अंतराल नहीं रहेगा. प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दिन के 12.30 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के लिए सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. एडमिट कार्ड की चेकिंग सुबह नौ बजे से सवा नौ बजे तक की जायेगी.
सवा नौ बजे से नौ बज कर 25 मिनट तक वीक्षक द्वारा आवश्यक जानकारी दी जायेगी. साढ़े नौ बजे से परीक्षा आरंभ हो जायेगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली वाले उम्मीदवार को केंद्र पर साढ़े 12 बजे तक पहुंच जाना है. दो बजे एडमिट कार्ड की चेकिंग होगी. सवा दो बजे से दो बज कर 25 मिनट तक वीक्षक द्वारा आवश्यक जानकारी दी जायेगी. ढाई बजे से परीक्षा शुरू हो जायेगी. झारखंड में रांची के अलावा बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग और जमशेदपुर में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. रिजल्ट 15 जुलाई 2019 को एनटीए की वेबसाइट पर जारी होगा.