मेडिकल के क्षेत्र में सफलता पाने का सपना संजोये देश के लाखों छात्र नीट 2019 की तैयारी में जुटे हुए हैं. अंतिम दिनों में अपनी तैयारी को अंतिम रूप कैसे दें, यह प्रश्न अधिकतर छात्रों की रातों की नींद गायब कर चुका है. इसके लिए छात्र प्रतिदिन पूर्व में पूछे गये प्रश्न पत्र से अभ्यास करें. आज की प्रतियोगिता में स्पीड और एक्युरेसी की भूमिका काफी अहम होती है.
इसलिए छात्र नीट -एआइपीएमटी के पूर्व में पूछे गये प्रश्नों में से एक पेपर तीन घंटे के समय अंतराल में बनाने का अभ्यास करें. इसके द्वारा छात्र कंपीटिटिव एप्रोच बढ़ाने के साथ साथ प्रत्येक दिन तीनों विषयों के पूरे सिलेबस का रिविजन कर सकेंगे.
साथ ही किस पार्ट के रिवीजन की आवश्यकता ज्यादा है, इसे भी जान पायेंगे. स्पीड और एक्युरेसी भी बढ़ा सकेंगे. बायोलॉजी के रिवीजन पर अधिक समय देने की आवश्यकता है. अंतिम के 30 दिनों में बायोलॉजी को अधिकतम समय देते हुए एनसीइआरटी की पुस्तक से रिवीजन कर सकते हैं. भूलने की संभावना वाले बिंदुअों को रेखांकित करें और अंतिम के पांच दिनों में उन्हें पुन: रिवाइज करें. जेनेटिक्स, इकोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी सहित सेल बायोलॉजी ज्यादा महत्वपूर्ण है. केमिस्ट्री में आर्गेनिक और इनअॉर्गेनिक केमिस्ट्री पर ज्यादा समय दें. इनअॉर्गेनिक को भी बायोलॉजी की तरह एनसीआरटी से रिवाइज करें.
पूर्व बनाये गये प्रश्नों में से डाउट्स को पुन: सॉल्व करें. फिजिकल केमिस्ट्री को रिवाइज करने के लिए फॉर्मूला रिवीजन और डाउट्स प्रश्नों को सॉल्व करें. केमिकल बॉडिंग, इक्वीलिब्रियम, थर्मोडायनेमिक्स, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड और पी-ब्लॉक एलिमेंट्स से अधिकतर प्रश्न पूछे जाने की संभावना हैं. सभी विषयों के खुद से बनाये गये नोट्स को प्रतिदिन रिवाइज करें. प्रतिदिन योगाभ्यास और प्राणायाम द्वारा खुद को शांत, संयमित रखें और अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें. प्रतिदिन छह से सात घंटे की अच्छी नींद लें और संतुलित आहार लें. उत्साह के साथ तैयारी को अंतिम रूप दें. सफलता आपकी कदम चूमेगी.