वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ संबोधन आशावादी दृष्टिकोण और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने पर केन्द्रित होगा. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप "अमेरिकी गौरव के प्रेरणादायक दृष्टिकोण पर बात करेंगे.”
ट्रंप अगले मंगलवार को यह संबोधन देंगे.
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति विपक्षी डेमोक्रेट्स के साथ जारी विवाद और 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘आशावादी और एकीकृत लेकिन मुझे लगता है कि इसे दूरदर्शी भी कहा जा सकता है.”
विपक्षी डेमोक्रेट के अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की ट्रंप की योजना के लिए कोष देने से इनकार करने के मद्देनजर जारी गतिरोध के दौरान हो रहे इस संबोधन के पहले से कई अधिक राजनीति रूप से प्रेरित होने की संभावना है. इस विवाद के कारण यह संबोधन पहले स्थगित भी किया गया था. प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि भाषण से जुड़ी कोई भी विशिष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया लेकिन इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति अपना रुख नरम रखेंगे.
पत्रकारों को दिए उद्धरण के अनुसार ट्रम्प कहेंगे, ‘‘एकसाथ हम दशकों के राजनीतिक गतिरोध को तोड़ सकते हैं, हम पुराने विभाजन को पाट सकते हैं, पुराने घावों को भर सकते हैं, नए गठबंधन बना सकते हैं, नये समाधान खोज सकते हैं और अमेरिका के भविष्य के असाधारण वादों को पूरा कर सकते हैं.”