10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल्टा : नौसेना ने लकड़ी की जर्जर नौका पर सवार 69 प्रवासियों की बचायी जान, 49 लापता

वैलेटा : माल्टा से दूर समुद्र में लकड़ी की एक जर्जर नौका पर सवार 69 प्रवासी लोगों के एक समूह को रविवार को बचाया गया. नौसेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 49 अन्य लोग अब भी समुद्र में फंसे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कोई देश उनकी नौका को अपने देश […]

वैलेटा : माल्टा से दूर समुद्र में लकड़ी की एक जर्जर नौका पर सवार 69 प्रवासी लोगों के एक समूह को रविवार को बचाया गया. नौसेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 49 अन्य लोग अब भी समुद्र में फंसे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कोई देश उनकी नौका को अपने देश में आने की अनुमति दे.

इसे भी पढ़ें : …..जब माल्टा में सलमान खान बने फोटोग्राफर

बयान में कहा गया कि माल्टा के दक्षिण-पश्चिम में 117 समुद्री मील दूर से प्रवासियों ने मदद की गुहार लगायी थी, जिसके बाद माल्टा के नौसैनिक जहाजों को उनकी मदद के लिए भेजा गया.

इस बीच, जर्मनी के एनजीओ ‘सी-आई’ ने कहा कि उनका बचाव जहाज एक अन्य नाव की मदद के लिए पहुंच रहा है, जिसपर 24 प्रवासी सवार हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के अनुसार साल की शुरुआत से इटली या माल्टा पहुंचने के दौरान 1300 से अधिक प्रवासियों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें