बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी मां के साथ माल्टा में वेकेशन मना रहे हैं . हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर को साझा किया है . इस तस्वीर में सलमान खान अपने हाथों में एक प्रोफेशनल कैमरा लेकर खड़े हैं . सलमान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए बड़ा ही खास संदेश लिखा है.
Acchi photo khichne ke liye bahut focus karna padta hai . Actually true for everything in life . pic.twitter.com/G0sGWCBNiO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 13, 2018
सलमान खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा ‘अच्छी फोटो खीचने के लिए बहुत फोकस करना पड़ता है और यही बात हमारे जीवन में भी लागू होती है’ . सलमान की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है . सलमान ने इस तस्वीर में सफेद शर्ट पहनी है जो उनपर जच रही है . बता दें, सलमान खान माल्टा में वेकेशन के बाद अपनी फिल्म ‘ भारत’ की शूटिंग शुरू करेंगे .

